Baharagoda (Himangshu karan) : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के बाजार स्थित ब्लॉक रोड में संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉ संजय गिरि द्वारा ऑफिस का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर गलवान के वीर शहीद गणेश हंसदा की माता कपरा हांसदा व पिता सुबदा हांसदा के हाथों दीप प्रज्वलित कर ऑफिस तथा ग्रीन हेल्थ कार्ड का उद्घाटन किया गया. मौके पर डॉक्टर संजय गिरि ने बताया कि बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण लोगों को स्वास्थ्य सुविधा की घोर कमी है.
इसे भी पढ़ें : Baharagoda : ग्रामीणों ने आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का लिया लाभ
यहां के लोग उड़ीसा के बारीपदा तथा पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम व गोपीबल्लवपुर के ऊपर निर्भर हैं. लोगों को बेहतर चिकित्सा नहीं मिल पाने के कारण बाहर जाने को मजबूर हैं. इसलिए इस ग्रीन कार्ड की सहायता से भारतवर्ष के कहीं पर भी स्वास्थ्य संबंधी जांच तथा ओपीडी के खर्च में लाभार्थी को 50 प्रतिशत लाभ मिलेगा. इससे क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत होगी. मूवी स्टार को बनाने के लिए सिंगल हेल्थ कार्ड का शुल्क 100 रुपया तथा फैमिली हेल्थ कार्ड का शुल्क 299 रुपया रखा गया है.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : घाटशिला कॉलेज की फुटबॉल टीम केयू इंटर कॉलेज टूर्नामेंट में लेगी हिस्सा
इस कार्ड की वैधता केवल एक साल की होगी. इसके पश्चात स्वास्थ्य सुविधा को चालू रखने के लिए पुनः नया कार्ड लाभार्थी को देना पड़ेगा. मौके पर नीलकंठ महाकुड़, दिलीप महाकुड़ शंभू नाथ महाकुड़, सच्चिदानंद बेरा, पानसोरी हांसदा, सुजीत सीट ,राकेश दास, लीटू कंद, टोटन खांमराई, वुल्टा ओझा आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : फुलडुंगरी बस स्टैंड की सफाई शुरू, मंत्री रामदास सोरेन करेंगे उद्घाटन
Leave a Reply