Baharagoda (Himangshu Karan) : बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के एनएच 18 पर झरिया मोड़ के समीप मोटरसाइकिल सवार बनकटा गांव निवासी रामेश्वर सिंह (28) को पीछे से अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया. जिससे मोटरसाइकिल पर सवार महिला पानमोनी सिंह (24) तथा बाइक चालक रामेश्वर सिंह बुरी तरह से घायल हो गये. दुर्घटना के पश्चात स्थानीय लोगों ने दोनों को 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरागोड़ा लाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिये पीआरएम मेडिकल कॉलेज बारीपदा रेफर कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार दोनों अपने गांव बनकटा से कालीमाटि की ओर जा रहे थे. तभी झरिया मोड़ के समीप पीछे से अज्ञात बड़े वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों सड़क पर गिर कर बुरी तरह से घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : रेलवे कॉलोनी शिव मंदिर में मंत्री चंपाई ने भगवान जगन्नाथ मंदिर की रखी नींव
[wpse_comments_template]