Baharagoda (Himangshu karan) : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के सांड्रा पंचायत अंतर्गत बेनशुली गांव के रोटा डैम समीप जंगल में जंगली हाथी का एक दल पहुंचने पर ग्रामीण दहशत में हैं. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जंगली हाथियों के दल एवं उनकी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं. आसपास के ग्रामीणों को वन विभाग की ओर से जंगल में जाने के लिए मना किया गया है. पिछले कुछ दिन पहले इस जंगली हाथी के दल ने प्रखंड के मानुषमुड़िया क्षेत्र में प्रवेश किया.
इसे भी पढ़ें : 19 व 20 सितंबर को राष्ट्रपति दौरा को लेकर रांची में नो फ्लाई जोन घोषित
उसके बाद ये हाथी क्षेत्र के बेनाशोली, मगड़ोशोल, बल्लमडीही, जुगिशोल के पास जंगल में दिन भर डेरा जमाए रहते हैं. ग्रामीणों ने बताया वन विभाग की टीम ग्रामीणों के साथ हाथियों को आबादी से दूर रखने का दिनभर प्रयास करते रहते हैं, लेकिन शाम होते ही हाथियों की झुंड गांव की तरफ आकर उत्पात करने लगते हैं. जिसके कारण ग्रामीण हाथी भगाने के सामान के साथ रात भर जागते रहने को विवश हैं.
इसे भी पढ़ें : लालू यादव मुंबई के अस्पताल में भर्ती, रोहिणी ने दिया हेल्थ अपडेट
Leave a Reply