- पश्चिम बंगाल पुलिस ने चिंचड़ा बॉर्डर किया सील
- ट्रक चालक और यात्री परेशान, भूखे-प्यासे गुजार रहे दिन
- गर्मी के कारण वाहनों में लदी हरी सब्जियां हो रहीं खराब
Baharagora (Himangshu Karan) : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र से सटे पश्चिम बंगाल के चिंचड़ा बॉर्डर को पुलिस प्रशासन ने पश्चिम बंगाल सरकार के आदेश पर गुरुवार की देर रात से सील कर दिया है. वहीं बॉर्डर सील करने से एनएच 49 मुंबई-कोलकाता मुख्य सडक पर पश्चिम बंगाल जाने वाली सभी ट्रक सड़क पर खड़ी है. ट्रकों का आवागमन बंद रहने के कारण पश्चिम बंगाल के चिंचडा बॉर्डर से झारखंड के माटिहाना तक लगभग 16 किलोमीटर ट्रकों की लंबी कतार लग गई है. सडक जाम रहने के कारण ट्रक चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं वाहन चालक भूखे-प्यासे सड़क पर दिन गुजारने को विवश हैं.
इसे भी पढ़ें : ट्रेडिंग के नाम पर 14.15 लाख की ठगने वाले साइबर अपराधी को CID ने किया अरेस्ट
वहीं गुरुवार की रात से सड़क जाम में फंसे सब्जी तथा फल लदे ट्रक चालक चिंतित है कि गर्मी के चलते सब्जी तथा फल सड़ने लगे हैं. उधर पश्चिम बंगाल जाने वाले यात्री वाहन को सड़क जाम के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिससे लोग ममता सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. साथ ही एक राज्य से दूसरे राज्य में आवागमन करने वाले लोगों ने बताया कि पश्चिम बंगाल सरकार कभी आलू तो कभी दूसरे राज्य के वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा देती है. और वहीं पड़ोसी राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार द्वारा कोई ठोस पहल नहीं करने पर लोग काफी नाराज हैं.
इसे भी पढ़ें : खड़गे की पत्र पर नड्डा के जवाब पर भड़की प्रियंका, कहा, 82 साल के नेता का निरादर किया…