Bahragora (Himangshu karan) : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के नेताजी शिशु उद्यान परिसर में आजसू पार्टी ने चूल्हा प्रमुख, ग्राम प्रभारी व पीलर मेंबर के साथ विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को बैठक की. इसमें बहरागोड़ा विधानसभा प्रभारी फनी भूषण महतो की अध्यक्षता में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव से आए हुए सैकड़ों महिलाओं में चूल्हा प्रमुख, ग्राम प्रभारी व पीलर मेंबरों का चयन किया गया. फनी भूषण महतो ने विधानसभा चुनाव को लेकर बूथ सशक्तीकरण करने के बारे में दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इन चुनी गई महिलाओं को पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो द्वारा बहुत जल्द शपथ दिलाई जाएगी. मौके परशंकरी सीट, सुनीता महतो, लिपिका महतो, लक्ष्मी रानी महतो, नेहा नायक, प्रितिका महापात्र, कल्पना दास, सरस्वती राणा, भारती माइती, लिपिका महापात्र, पद्मा राणा,अनिता राणा, अंजलि राणा, निलेश महतो, विद्युत महतो आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : बाइक व स्कूटी की टक्कर, एक गंभीर रूप से घायल
[wpse_comments_template]