Bahragora (Himangshu karan) : शनिवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) की ओर से किसान तथा मजदूरों की विभिन्न समस्याओं को लेकर सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता जुलूस निकालकर प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर बीडीओ सह सीओ के नाम एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि बहरागोड़ा अंचल के बहुत सारे मजदूर काम की तलाश में अन्य राज्यों में पलायन कर रहे हैं. इसलिए मनरेगा श्रम दिवस 100 दिन से बढ़कर 200 दिन किया जाये. साथ ही पहले इंदिरा आवास के रूप में मजदूरों को घर मिलता था, लेकिन वर्तमान में मजदूरों का घर जर्जर स्थिति में है.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : ब्राउन शुगर बेच रही महिला गिरफ्तार, भेजा गया जेल
उसकी जांच कर उन्हें प्रधानमंत्री आवास या अबुआ आवास दिया जाये. बढ़ती महंगाई डीजल पेट्रोल रसोई गैस आदि सामग्रियों का अधिक दर के कारण मजदूर, किसान परेशान हैं. महंगाई पर अंकुश लगाया जाये. महंगाई के बाजार में किसानों को खाद, बीज, दवा आदि का अधिक मूल्य देकर खरीदना पड़ रहा है. इसलिए लैंपस के माध्यम से खाद बीज दवा आदि रियायत दर पर आपूर्ति की जाये. वृद्धा पेंशन को सहायता के रूप में हर माह ₹1000 मिल रहा है उसे बढ़ाकर 5000 रुपया किया जाये.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : घाटशिला कॉलेज परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों ने किया हंगामा
इसके पूर्व कामरेडों ने मुख्य बाजार में प्रदर्शन रैली निकाली. मुख्य बाजार का परिभ्रमण करते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचकर प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौपा. मौके पर आफताब आलम, सत्यवान प्रधान, निगम सेन, महेश बेसरा, शीतल नायक, सुरेश धल, हाड़ीराम सी, मानिक सिंह, सुबल दास, दलगोबिंद सिंह, माया राज, सुनील नाइक, सुकुमार दत्ता आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : जीवन की स्थितियां और परिस्थितियां अलग-अलग हैं – रीना दास
Leave a Reply