Bahragora (Himngshu Karan) : संसद में पेश वन संरक्षण संशोधन विधेयक – 2023 वनों के विनाश का कारण बनेगा. यह विधेयक जल, जंगल, जमीन को खत्म करने की साजिश है .उक्त बातें बहरागोड़ा निवासी सीपीआई (एम) के झारखंड राज्य कमेटी के सदस्य सपन कुमार महतो ने कही. उन्होंने कहा कि विधेयक के लागू करने से वनों का तेजी से विनाश होगा और पेसा और वन अधिकार कानूनों का महत्व कम हो जाएगा. आदिवासी तथा वन में रहने वाले विभिन्न गांव के ग्रामीणों के अधिकारों का हनन होगा. वनों के निजीकरण को बढ़ावा मिलेगा और वनों पर पूंजीपतियों का कब्जा होगा. वन्य जीव प्राणियों का अस्तित्व भी खतरे में पड़ जाएगा. यह अधिनियम प्रकृति के लिए विनाशकारी साबित होगा.
इसे भी पढ़ें :चक्रधरपुर : प्रखंड एथलेटिक्स संघ ने पदक विजेता हीरामुनि दिग्गी को किया सम्मानित