Bahragora (Himangshu Karan) : लगातार हो रही बारिश के कारण बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के केसरदा पंचायत अंतर्गत बाघराचूड़ा गांव में स्थित मध्य विद्यालय के प्रवेश द्वार पानी और कीचड़ से भर गया है. इससे विद्यालय आने वाले विद्यार्थियों को प्रवेश द्वार पर जमा पानी से होकर आना-जाना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रत्येक वर्ष बारिश के मौसम में विद्यालय के प्रवेश द्वार पर पानी तथा कीचड़ भर जाता है. इसको लेकर उन्होंने कई बार संबंधित विभाग के अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि को अवगत करा चुके हैं फिर भी कोई पहल नहीं होने से विद्यालयी बच्चों के साथ-साथ शिक्षक भी परेशान हैं. वहीं ग्रामीण मांग कर रहे हैं कि यथाशीघ्र पानी निकासी नाला का निर्माण किया जाए. जमा पानी में कीड़े मकोड़े तथा डेंगू पनपने की संभावना बढ़ जाती है. साथ ही आए दिन बच्चे स्कूल आते तथा जाते वक्त कीचड़ तथा पानी में फिसल कर गिर जाते हैं.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : आशियाना बिल्डिंग के दूसरे तल्ले में देर रात लगी भीषण आग
[wpse_comments_template]