Bahragora : बहरागोड़ा थाना अंतर्गत एनएच 49 पर बेला चौक के समीप वाला पंप के बगल में बुधवार की देर रात्रि को बाइक दुर्घटना में बाइक सवार शुभंकर प्रधान गंभीर रूप से घायल हो गया. शासन गामरिया का युवक शुभंकर प्रधान (30) बाइक से बहरागोड़ा से अपने घर शासन गामरिया लौट रहा था. इसी दौरान उसकी बाइक स्किट कर गयी और वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया.
इसे भी पढ़ें : बिपरजॉय की दस्तक से पहले सायरन बजा, द्वारका-मांडवी में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश, 8 जिलों में हाई अलर्ट जारी
हाईवे पेट्रोलिंग पुलिस ने तत्काल उसे बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार किया. स्थिति को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा हेतु पंडित रघुनाथ मुर्मू मेडिकल कॉलेज बारीपदा रेफर कर दिया गया.