घटना के समय 30 -35 छात्र-छात्राएं बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहे थे. दिल्ली कैबिनेट मंत्री आतिशी ने कोचिंग इंस्टीट्यूट में हुई दुर्घटना को लेकर मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिया है.
NewDelhi : दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में स्थित कोचिंग सेंटर राव आईएएस स्टडी सर्किल के बेसमेंट में बारिश का पानी भर जाने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे दो छात्राओं और एक छात्र की मौत होने की खबर है. कोचिंग सेंटर की घटना के संबंध में डीसीपी सेंट्रल एम हर्षवर्धन ने जानकारी दी कि सूचना मिलने पर बचाव अभियान शुरू किया गया. बेसमेंट से तीन शव बरामद किये गये हैं. तीनों की पहचान हो गयी है. उनके परिजनों को जानकारी दे दी गयी है.अभियान में दिल्ली पुलिस और दिल्ली फायर सर्विस के साथ NDRF की टीम शामिल थी.
VIDEO | Coaching Centre deaths: There is a heavy police and Rapid Action Force (RAF) deployment at the spot where three students lost their lives after flooding in the basement. pic.twitter.com/UiLpcq6MKD
— Press Trust of India (@PTI_News) July 28, 2024
VIDEO | Delhi coaching centre deaths: “Among the students who died, there is one from Kerala. Friends of Nevin confirmed his body. We will be contacting the family. Kerala govt is involved into this. There are many places where libraries are there in basements. The MCD, police… pic.twitter.com/Yc7mkJSTWq
— Press Trust of India (@PTI_News) July 28, 2024
VIDEO | Coaching Centre deaths: “We had received the information about flooding in the basement of a coaching centre in Old Rajinder Nagar in Delhi. Immediately, a search and rescue operation of Delhi Police, Delhi Fire Service and NDRF was launched. Three bodies were rescued… pic.twitter.com/GeIMb7uaJs
— Press Trust of India (@PTI_News) July 28, 2024
VIDEO | Delhi coaching centre deaths : “One person who has lost his life was from JNU. We along with his PhD supervisor are here (hospital) to identify him. Students come here from different places with dreams. It’s unfortunate that around three students have lost their lives,”… pic.twitter.com/7Id1BXgQRU
— Press Trust of India (@PTI_News) July 28, 2024
VIDEO | Delhi coaching centre deaths: “I met with the families of two girl students who lost their lives. They are crying and only demanding strict actions against those who are involved in this. It’s shameful that no (AAP) Minister and (Delhi) Mayor have come here yet to meet… pic.twitter.com/Xs0ztYceOS
— Press Trust of India (@PTI_News) July 28, 2024
#WATCH | Delhi: AAP MP Swati Maliwal arrives at the spot in Old Rajender Nagar where the students are protesting.
The students protest against her and say, ‘We will not let you do politics.”
3 students lost their lives after the basement of a coaching institute was filled with… pic.twitter.com/M1PwylN6bs
— ANI (@ANI) July 28, 2024
एनडीआरएफ की टीम ने मौके से कई छात्रों को बचाया
अभियान सात घंटे चला. एनडीआरएफ की टीम ने मौके से कई छात्रों को बचाया. पुलिस के अनुसार कोचिंग सेंटर में मरने वाले पहचान छात्रों की पहचान हो गयी है. जिनके नाम श्रेया यादव, नेवीन डालविन और तान्या सोनी हैं. नेविन केरल का और तान्या तेलंगाना की रहने वाली थी. श्रेया अंबेडकर नगर यूपी की रहने वाली थी. तीनों ओल्ड राजेंद्र नगर में बॉयज और गर्ल्स हॉस्टल में रहते थे. डीसीपी ने कहा कि पुलिस घटना क्रम को समझने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.
दो छात्राओं, एक छात्र की मौत को लेकर छात्र आक्रोशित हो गये
बेसमेंट में दो छात्राओं और एक छात्र की मौत को लेकर छात्र आक्रोशित हो गये. उन्होंने कोचिंग सेंटर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. अधिकारियों के खिलाफ नारे लगाये. खबरों के अमुसार घटना के समय 30 -35 छात्र-छात्राएं बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहे थे.
दिल्ली कैबिनेट मंत्री आतिशी ने कोचिंग इंस्टीट्यूट में हुई दुर्घटना को लेकर मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिया है. उन्होंने घटना में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिए जाने की बात कही है.
बेसमेंट में तेजी से भरा पानी, बचने का मौका नहीं मिला
दिल्ली अग्निशमन विभाग (डीएफएस) के अनुसार, शनिवार शाम लगभग सात बजे आईएएस स्टडी सर्किल से जलभराव के बारे में एक फोन कॉल आयी थी. कहा गया कि कुछ लोग बेसमेंट मे फंसे हुए हैं. पुलिस के अनुसार बेसमेंट में बहुत तेजी से पानी भर गया था, जिसके कारण कुछ स्टूडेंट अंदर फंस गये थे.
भाजपा ने दिल्ली सरकार को घटना के लिए दोषी बताया
दिल्ली भाजपा के चीफ वीरेंद्र सचदेवा और नयी दिल्ली की सांसद बांसुरी स्वराज ने घटना के लिए दिल्ली सरकार को जिम्मेदार करार दिया है. उन्होंने घटनास्थल का दौरा किया. कहा कि स्थानीय विधायक ने नालों की सफाई के लिए स्थानीय लोगों की बार-बार की गयी अपील को दरकिनार किया.
[wpse_comments_template]