Dumka : गोदाम से अनाज की कालाबाजारी करने का आरोपी पकड़ में आने के कुछ देर बाद ही भाग निकला. उस आरोपी को पकड़ने में प्रखंड प्रशासन को 20 दिन का समय लगा था. वह गिरफ्त में आने के कुछ ही मिनटों बाद गार्ड को धक्का देकर भाग निकला. घटना मंगलवार की है.
इसे भी पढ़ें – चेंगायडीह के मध्य विद्यालय में गंदगी देख जिला शिक्षा अधीक्षक ने लगाया झाड़ू
पूछताछ के क्रम में भाग निकला आरोपी
दुमका बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने अनाज की कालाबाजारी करने के आरोपी रसिकपुर निवासी संदीप साह को दबोच लिया. लेकिन बयान देने के क्रम में संदीप प्रखंड के सुरक्षा गार्ड को धक्का देकर भाग निकला. बीडीओ ने उसका मोबाइल और अनाज गोदाम के सभी दस्तावेज जब्त कर लिया है. कागजों की जांच के बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया जायेगा. बीडीओ ने बताया कि 20 दिन से शिकायत मिल रही थी कि एक व्यक्ति सप्ताह में तीन दिन अनाज गोदाम में आता है. जिस समय वाहन से अनाज बाहर भेजा जाता है, वह चालक को दिशा-निर्देश देता है. वह काफी पहले से अनाज की कालाबाजारी करता आ रहा है. प्रशासन द्वारा उसकी गतिविधियों पर काफी पहले से नजर रखी जा रही थी.
यह भी देखें –
प्रवेश पर रोक के बावजूद आता था संदीप
मंगलवार की दोपहर को संदीप गोदाम आया. जानकारी मिलने पर बीडीओ टीम के साथ वह वहां पहुंचे और पूछताछ की. संदीप यह नहीं बता सका कि वह किस कारण यहां आता है. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने उसके प्रवेश पर रोक लगा रखी है, इसके बाद भी वह आता रहता है. पकड़ में आने के बाद कार्यालय कक्ष में उसका बयान दर्ज किया जा रहा था, तभी संदीप गार्ड मयमुद्दीन अंसारी को धक्का देकर भाग निकला. वह नंगे पांव ही मोबाइल छोड़कर भाग निकला. बीडीओ ने बताया कि गोदाम के सभी दस्तावेजों को जांच के लिए कब्जे में लिया गया है. इस बारे में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संजय कुमार से पूछताछ की जायेगी. यदि कोई अनियमितता मिलती है, तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डाउनलोड करें “लगातार” एप, एक क्लिक पर पाएं ताजातरीन खबरें – https://play.google.com/store/apps/details?id=in.lagatar.com.news