Maithon : झारखंड में लगातार तीन दिन हुई मूसलाधार बारिश के कारण डैमों का जलस्तर बढ़ गया है. मैथन व पंचेत डैम का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच गया है. अन्य डैमों में भारी मात्रा में जल जमाव हो रहा है. डैमों की सुरक्षा को ध्यान में रख केन्द्रीय जल आयोग व डीवीसी के एमआरओ विभाग को मैथन व पंचेत डैम से पानी छोड़ना पड़ रहा है. आयोग हर पल डैमों के जलस्तर पर नजर बनाए हुए है और उसके आधार पर पानी छोड़ने की मात्रा कम भी की जा रही है. पानी छोड़ने के कारण पश्चिम बंगाल में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इसे देखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने झारखंड पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आदेश पर झारखंड-बंगाल सीएम को तीन दिनों के लिए सील कर दिया गया है. गुरुवार की शाम कुल्टी थाना की चौरंगी चौकी की पुलिस और कुल्टी ट्रैफिक गार्ड की पुलिस झारखंड से बंगाल जाने वाले सभी मालवाहक वाहनों को डिबूडीह चेकपोस्ट पर रोककर वापस झारखंड की ओर भेज रही है. इसके चलते झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है.
यह भी पढ़ें : तिरुपति बालाजी के लड्डू में जानवरों की चर्बी?
Leave a Reply