Bermo : गोमिया प्रखंड के एक और युवक की मुंबई में मौत हो गई है. बता दें कि 11 दिन पहले भी एक युवक पलायन का भेंट चढ़ चुका था. इधर एक और घटना हो गई.
इसे भी पढ़ें –बेरमो : प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी दो बच्चों की मां, पति रिश्ते का देता रहा दुहाई
मछली पकड़ने का करता था काम
बेरमो अनुमंडल के गोमिया प्रखंड अंतर्गत चुट्टे पंचायत के खरना गांव के रहने वाले युवक की मुंबई में मौत हो गयी है. बताया गया कि खरना गांव निवासी मोनू तुरी उम्र 25 वर्ष मुंबई में एक कंपनी के अधीन मछली पकड़ने का काम करता था. मछली पकड़ने के दौरान पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें –डीसी रहते जिसने OMM कंपनी को पहुंचाया 500 करोड़ का फायदा, वही आज खनन सचिव है
पूरे परिवार का करता था भरण- पोषण
मौत की सूचना घर वालों को मिली तो उनका रो रो कर बुरा हाल है. मृतक की मां पड़ैया देवी व चाचा नरेश तुरी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से मोनू तुरी से उनलोगों की बात नहीं हुई थी. परिवार के पालन-पोषण का सारा जिम्मेदारी मोनू पर ही था. मृतक की दो बेटी कोमल कुमारी, संजना कुमारी और एक बेटा सत्यम कुमार है. जिसके पालन पोषण की चिंता परिजनों को सता रही है.
इसे भी पढ़ें –एक ही खाता-प्लॉट, क्रेता-विक्रेता भी एक, मगर 10 डिसमिल की कॉमर्शियल और 90 की आवासीय दर पर की रजिस्ट्री
25 दिसंबर को एक और मजदूर की हुई थी मौत
इसी प्रकार 11 दिन पहले 25 दिसंबर को इसी अनुमंडल के जगेश्वर विहार थाना अन्तर्गत कुन्दा निवासी इश्तियाक अंसारी 23 वर्ष का मुंबई में मौत हो गई थी. वह भी पिछले तीन वर्ष से मुंबई में एलएण्डटी कंपनी में काम करता था. मुंबई में ही वह बीमार हो गया था. आनन-फानन में उसके भाई ने नजदीक के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. 26 दिसंबर को उसकी शव पैतृक गांव लाया गया.
इसे भी पढ़ें –Lagatar Investigation : PWD की अनदेखी कर अनरजिस्टर्ड कंपनी से कराया ऑपरेशन मेंटेनेंस कार्य, 35 करोड़ भी किया भुगतान