Bermo : प्यार अंधा होता है, ये तो सभी ने सुना और कई जगहों पर देखा भी होगा. लेकिन अगर दो बच्चों की मां को प्यार हो जाये और वो अपने परिवार को छोड़ प्रेमी के साथ रहने की जिद करने लगे तो ऐसे प्यार को क्या कहां जायेगा. ऐसा ही एक मामला बेरमो अनुमंडल के उग्रवाद प्रभावित पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र पेंक पंचायत में देखने को मिला. जहां दो बच्चों की मां को किसी दूसरे व्यक्ति से प्यार हो गया और वो उसी के साथ रहने की जिद पकड़ ली.
इसे भी पढ़ें –डीसी रहते जिसने OMM कंपनी को पहुंचाया 500 करोड़ का फायदा, वही आज खनन सचिव है
महिला प्रेमी के साथ रहने की ही बात करती रही
जब मामला पंचायत में पहुंचा तो लोगों ने महिला को पारिवारिक प्रतिष्ठा व बच्चों के भविष्य की दुहाई देते रहें. लेकिन वह अपने प्रेमी के साथ ही रहने की बात करती रही. बेरमो के लोगों ने महिला को काफी समझाने की कोशिश की. लेकिन महिला अपने फैसले से टस से मस तक नहीं हुई. बच्चों का मोह भी महिला को नहीं आया. वो सिर्फ अपने प्रेमी की फिकर करती दिखी.
इसे भी पढ़ें –एक ही खाता-प्लॉट, क्रेता-विक्रेता भी एक, मगर 10 डिसमिल की कॉमर्शियल और 90 की आवासीय दर पर की रजिस्ट्री
दिसंबर से ही प्रेमी के साथ रह रही थी महिला
मिली जानकारी के अनुसार बीते दिसंबर से वह अपने प्रेमी के साथ रह रही थी. प्रेमी हजारीबाग के बिष्णुगढ़ प्रखंड का रहने वाला है. प्रेमी के भी दो बच्चे और अपना परिवार है. परिजनों ने बताया कि महिला दिसंबर में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर में बोलकर निकली थी. लेकिन वह शादी समारोह के बजाय प्रेमी के घर चली गयी थी. कई दिनों तक घर वापस नहीं आने पर परिजनों ने खोजबीन की पर महिला का कोई पता नहीं चल पाया था.
इसे भी पढ़ें –Lagatar Investigation : PWD की अनदेखी कर अनरजिस्टर्ड कंपनी से कराया ऑपरेशन मेंटेनेंस कार्य, 35 करोड़ भी किया भुगतान
पंचायत के द्वारा महिला का समझाने की हुई कोशिश
जिसके बाद 4 जनवरी को प्रेमी के साथ महिला को कई लोगों ने देखा. दोनों को साथ देखने और रहने की वजह से वहां एक पंचायत की गयी. पंचायत ने द्वारा महिला को समझाने की कोशिश की गयी. लेकिन महिला पति और बच्चों के साथ रहने को तैयार नहीं हुई. पति के द्वारा समझाने के बाद भी वह कुछ भी सुनने को राजी नही थी, वह अपने प्रेमी के साथ ही रहने के की बात कहती रही.
इसे भी पढ़ें –रंजीत सिंह उर्फ पग्गी को बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली, धनबाद के फुसबंग्ला मोड़ के पास की घटना
पिछले 3 वर्षों से संपर्क में थे दोनों
बता दे कि महिला और उसका प्रेमी पिछले 3 वर्षों से एक-दूसरे के संपर्क में है. और कि दोनों के दो-दो बच्चे भी है. बच्चों की भविष्य के लिए दोनों परिजन चिंतित है.
इसे भी पढ़ें –NGT का बड़ा फैसला, तीन महीने के भीतर कन्वेयर बेल्ट से कोयले की ढुलाई सुनिश्चित करे NTPC