Bokaro:कोयलाचंल के सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र में कार्मिक पदाधिकारी सह एटीओ ओमप्रकाश सिंह उर्फ ओपी सिंह के खिलाफ यौन शोषण की प्राथमिकी दर्ज होने के सात माह गुजर जाने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं होना अपने आप में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है. आरटीआई के जवाब में पुलिस का कहना है की आरोपी डर से फरार है.
इसे पढ़ें-अंतरिक्ष से गिरे पिंड ने ताबूत बनाने वाले की किस्मत बदली
दरअसल सीसीएल द्वारा संचालित डीएवी पब्लिक स्कूल स्वांग की एक महिला कर्मचारी ने ओपी सिंह पर यौन शोषण करने का अरोप लगाया था. बोकारो थर्मल थाना में मामला दर्ज कराया है. बोकारो थर्मल थाना में 2 मई 2020 को भादवि संख्या 49/20, 354 (क) 354 (ग) /384 /506 /376 के तहत मामला दर्ज है. लेकिन पुलिस अब तक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफल नहीं हो सकी है.
क्या है मामला
बेरमो अनुमंडल के गोमिया थाना क्षेत्र स्थित स्वांग डीएवी पब्लिक स्कूल की एक महिला कर्मचारी ने सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र के कार्मिक पदाधिकारी सह एटीओ ओपी सिंह पर नौकरी दिलाने के नाम पर यौन शोषण किया और बाद में नौकरी स्थायी कराने के लिए डीएवी स्कूल के प्राचार्य सहित अन्य अधिकारियों के साथ भी शारीरिक संबंध बनाने का दवाब बनाया. लिहाजा महिला ने ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की मांग की थी. लेकिन आरोपी सीसीएल का यह बड़ा अधिकारी है और रसूखदार है. जिस कारण आज तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो पायी है.
इसे पढ़ें-BSF ने सांबा सेक्टर में पाक से जम्मू कश्मीर के लिए 150 मी. लंबी सुरंग का पता लगाया
कैसे झांसे में आयी पीड़िता
पीडित महिला ने आवेदन में लिखा है की 2017 में पहली बार सीसीएल के कथारा प्रक्षेत्र अन्तर्गत महाप्रबंधक कार्यालय में तत्कालीन जीएम वीके सिंह ने ओपी सिंह से परिचय कराया. इसके बाद ओपी सिंह ने उसे डीएवी में नौकरी दिलाने के नाम पर सीसीएल के कथारा स्थित गेस्ट हाउस में शैक्षणिक योग्यता वाली कागजात के साथ बुलाया. नौकरी की आशा संजोय महिला जब कागजात लेकर गेस्ट हाउस गई तो ओपी सिंह ने जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया और इस घिनौनी हरकत का वीडियो बना लिया. कहा की किसी को इस बारे में बतायी तो वीडियो वायरल कर देंगे.
महिला यौन रोग से हुई थी पीड़ित
पीड़ित महिला ने आवेदन में लिखी है कि उसे डीएवी स्कूल में Adhoc के रूप में रखवा दिया गया और टीचर कॉलोनी में कमरा आवंटित कर दिया. इसके बाद ओपी सिंह उसके साथ लगातार यौन संबंध बनाते रहा, जिसके कारण वह यौन रोग से पीड़ित हो गई. उसे कभी स्वांग हवाई अड्डा बुलाया जाता तो कभी तेनुघाट डैम रोड पर.
इसे पढ़ें-जानें क्या है Sidnaaz के फैंस के लिए Christmas Surprise
मामला क्यों बिगड़ा
इधर डीएवी स्कूल में Adhoc बेसिस पर काम करने वाले कर्मचारियों की सेवा नियमित की जा रही थी. नियमित करने के लिए ओपी सिंह ने उक्त महिला को डीएवी स्कूल के प्रिंसिपल के साथ भी शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा. इस बात से पीड़ित महिला सन्न रह गई और विवश होकर थाने में शिकायत की. लेकिन पुलिस की कार्रवाई अब तक नहीं हुई. लिहाजा महिला दर-दर की ठोकर खाने को विवश है.