Ranchi: रांची के किशोरगंज चौक पर मुख्यमंत्री के कारकेड पर हमला प्रदर्शनकारियों ने हमला किया था. इस मामले में 72 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है. लेकिन इस हमले का प्रमुख अभियुक्त भैरव सिंह था. जिसने गुरूवार को रांची सिविल कोर्ट में सरेंडर कर दिया. जिसके बाद रांची पुलिस ने भैरव सिंह को 7 दिनों की रिमांड पर लिया है. कोर्ट के आदेश के बाद अब रांची पुलिस भैरव सिंह को रिमांड में लेकर पूछताछ कर सकती है. कोर्ट ने रिमांड के लिए यह शर्त रखी है कि अभियुक्त का दिन में दो बार मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा. इसके साथ ही रिमांड के दौरान अभियुक्त के परिजनों को उससे मिलने की इजाजत दी जाएगी.
इससे पहले रांची सिविल कोर्ट में गुरुवार को सुबह से ही पुलिस कर्मियों की तैनाती कर दी गयी थी. भैरव सिंह ने रांची सिविल कोर्ट के न्यायाधीश अभिषेक प्रसाद की अदालत में सरेंडर किया. जिसके बाद अदालत ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया. एफआइआर दर्ज होने के बाद यह कयास लगाये जा रहे थे कि भैरव सिंह आत्मसमर्पण कर सकता है.
आंदोलन करने वाले जेल भेजे जा रहे -भैरव सिंह
भैरव सिंह ने कहा कि आंदोलन करने वालों को जेल भेजा जा रहा है. मैं समाज की बहनों की रक्षा के लिये आंदोनल कर रहा हूं. और मेरे जेल जाने के बाद यह आंदोलन रुकना नहीं चाहिए. साथ ही उसने कहा कि मुख्यमंत्री पर हमले का और उनके अपमान का कोई इरादा नहीं था.
बुधवार को इस प्रकरण में गिरफ्तार किये गये 26 अन्य आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है. गुरुवार को रांची सिविल कोर्ट में काफी देर तक लुकाछिपी का खेल चलता रहा. कोर्ट परिसर में कोतवाली एएसपी और भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच भैरव सिंह ने कोर्ट के सामने सरेंडर किया. सरेंडर से जुड़ी हुई प्रक्रियाओं को पहले ही पूरा कर लिया गया था.
कैसे उपद्रवियों ने किया था सीएम के काफिले को रोकने का प्रयास.. देखें वीडियो
इसे भी पढ़ें – लापता हैं गढ़वा के DMO योगेंद्र बड़ाईक, DC ने सचिव से कहा – दूसरे की करायें पोस्टिंग
4 जनवरी की शाम हुई थी घटना
बता दें कि किशोरगंज चौक पर चार जनवरी की शाम सीएम के काफिले पर हमले का प्रयास किया गया था. इस मामले को लेकर एएसआइ सदानंद कुमार के बयान पर 72 नामजद समेत 50 अज्ञात महिला-पुरुष पर सुखदेव नगर थाना में मामला दर्ज हुआ है.
इन सभी लोगों के खिलाफ धारा 147,148,149, 152, 153, 186, 189, 290, 323, 307, 353, 341, 342, 333, 504,269, 270, 120B आइपीसी के तहत मामला दर्ज हुआ है. गौरतलब है कि 4 जनवरी को सीएम हेमंत सोरेन का काफिला झारखंड मंत्रालय से लौट रहा था. इसी दौरान किशोरगंज चौक के पास उपद्रवियों के झुंड ने सुनियोजित साजिश के तहत काफिले को निशाना बनाने की कोशिश की थी.
हालांकि रांची पुलिस ने सूझबूझ का परिचय देते हुए सीएम के काफिले को रूट डायवर्ट कर दिया था. और सीएम को सुरक्षित मुख्यमंत्री आवास पहुंचाया था. इस गंभीर घटना के कारणों की जांच के लिए जांच समिति का गठन किया गया है.
इसे भी पढ़ें – Lagatar Investigation : PWD की अनदेखी कर अनरजिस्टर्ड कंपनी से कराया ऑपरेशन मेंटेनेंस कार्य, 35 करोड़ भी किया भुगतान