Chatra: राज्य के श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग सह उद्योग मंत्री सत्यानंद भोक्ता शनिवार को हंटरगंज के जोरी स्थित काली मंदिर पहुंचे. वे यहां पुल निर्माण के शिलान्यास कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस दौरान मंत्री ने आठ करोड़ 40 लाख 97 हजार 800 रुपये की लागत से जोरी और करैलीबार के बीच लीलाजन नदी पर बनने वाले पुल का शिलान्यास किया. इसके बाद भोक्ता कोबना गांव पहुंचे. यहां 13 करोड़ 36 लाख 23 हजार की लागत से लीलाजन नदी पर बनने वाले पुल का शिलान्यास किया. इस दौरान स्थानीय मुखिया बबलू मेहता भी मौजूद थे. तत्पश्चात, श्रम मंत्री ने खूंटीकेवाल गांव में चेतना भारती आश्रम के समीप तीन करोड़ 58 लाख चार हजार 700 रुपये की लागत से घर्री नदी पर बनने वाले पुल का शिलान्यास किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि सुदूरवर्ती गांवों को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ कर गांवों का समुचित व सर्वांगीण विकास कराने के उद्देश्य से इन पुलों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश कुमार यादव, बीडीओ निखिल गौरव कमान कच्छप, सीओ सीताराम महतो, थाना प्रभारी मनीष कुमार, समाजसेवी समरेश सिंह, नावाडीह मुखिया बसंती पन्ना, कोबना मुखिया बबलू कुमार मेहता, मंत्री प्रतिनिधि देव लाल यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष अशोक यादव, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष चंद्रदेव यादव, उपाध्यक्ष वकील खान, रजनीकांत सिंह, मनीष कुमार, कौलेश्वर यादव, सुनील यादव समेत कफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – बलात्कार-हत्याकांड मामला: जूनियर डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी, ममता बनर्जी मिलने पहुंची, कहा, मुझे आपकी चिंता है…
Leave a Reply