Uttrakhand : उत्तराखंड के चमोली से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर करंट लगने से 14 लोगों की मौत हो गयी है. जबकि कई लोग गंभीर रूप से झुलस गये हैं, इसमें पुलिसकर्मी भी शामिल है. सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाया जा रहा है. मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है. हादसे के बाद प्रोजेक्ट का काम रोक दिया गया है. मौके पर राहत-बचाव टीम पहुंच गयी है और रेस्क्यू में जुट गयी है. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चमोली घटना पर दुख जताया है. साथ ही उन्होंने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिया हैं.
चमोली जिले में अलकनंदा नदी के किनारे ट्रांसफार्मर फटने से 10 लोगों की मृत्यु हो गई और कई घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है: एसपी चमोली परमेंद्र डोभाल, उत्तराखंड pic.twitter.com/05t4RFGvVp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 19, 2023
ट्रांसफार्मर फटने से साइट पर फैला करंट
एसपी चमोली परमेंद्र डोभाल ने घटना के संबंध में बताया कि अलकनंदा नदी के किनारे ट्रांसफार्मर फटने से नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर करंट फैल गया. इसकी चपेट में आने से 14 लोगों की जान चली गयी. जबकि कई लोग बुरी तरह झुलस गये. घटना के बाद लोग काफी आक्रोशित हैं और ऊर्जा निगम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : लातेहार: नागपुरी फिल्म नासूर हुई थी ब्लॉकबस्टर, तोड़ दिए थे लोगों के मिथक- मनोज कुमार प्रेमी