Search

Advertisement

WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खबर, 15 मई के बाद भी नहीं बंद होगा आपका अकाउंट

LagatarDesk : Whatsapp यूजर्स के लिए बड़ी खबर है. भारत में 15 मई से Whatsapp नयी प्राइवेसी पॉलिसी लागू होने वाली थी. जिसे कंपनी ने फिलहाल टाल दिया है. हालांकि कंपनी ने नयी डेट की घोषणा नहीं की है. कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि नयी प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट नहीं करने वालों का अकाउंट डिलीट नहीं होगा.

नयी प्राइवेसी के कारण काफी विवाद में है WhatsApp

पिछले कुछ महीनों से  WhatsApp अपनी नयी प्राइवेसी पॉलिसी के कारण काफी विवाद में है. जिसे कंपनी ने फिलहाल रोक दिया है. कंपनी के इस फैसले ने यूजर्स बड़ी राहत दी है. हालांकि WhatsApp कुछ हफ्तों में ही नये रिमाइंडर्स जारी करेगी.

लगातार दूसरी बार कंपनी ने बढ़यी समयसीमा

WhatsApp ने जनवरी में नये प्राइवेसी पॉलिसी को लाया था. जिसे सभी यूजर्स को 8 फरवरी तक एक्सेप्ट करना था. लेकिन कंपनी पॉलिसी के कारण काफी विवाद में फंस गयी थी. जिसके बाद WhatsApp ने इसकी समयसीमा को बढ़ाकर 15 मई कर दिया था. कंपनी ने कहा था कि जो इस नयी प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट नहीं करेगा उसका अकाउंट डिलीट हो जायेगा.

WhatsApp अपने फायदे के लिए डेटा को करती इस्तेमाल

कंपनी की नयी पॉलिसी के अनुसार, यूजर का नाम, पता, फोन नंबर, लोकेशन समेत कई जानकारी को कंपनी इकट्ठा करेगी. उस डेटा को फेसबुक, इंस्टाग्राम और मैसेंजर के साथ साझा करती. जिसका यूजर्स ने काफी विरोध किया था.