Bihar : राज्य में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीरे-धीरे कम हो रही है. हालांकि कोरोना से मरने वालों की संख्या में कम नहीं हो रही है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सोमवार को बिहार में 762 नये मरीज मिले हैं. इसके साथ ही कोरोना का संक्रमण दर घटकर 0.76 फीसदी हो गया है. बिहार में अब कुल 8230 सक्रिय मामले हो गये हैं. वहीं रविवार को बिहार में 920 कोरोना संक्रमित मिले थे. संक्रमण दर 0.84 फीसदी था.
रिकवरी रेट बढ़कर 98.09 फीसदी पहुंचा
पिछले 24 घंटे में बिहार में 1,00,113 सैंपल की कोरोना जांच की गयी है. बिहार में सोमवार को कोरोना से कुल 43 मरीजों की मौत हो गयी. राज्य में अबतक 5424 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा है. पिछले 24 घंटे में 1196 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी. इसके साथ ही रिकवरी रेट बढ़कर 98.09 फीसदी पहुंच गया है.
इसे भी पढ़े : भवन निर्माण विभाग का कारनामा : जेल और भवन पूरा बना भी नहीं, मगर मरम्मत के लिए निकल गया एक करोड़ 5300 का टेंडर
गोपालगंज में पटना से अधिक कोरोना संक्रमित मिले
बिहार के तीन जिलों में 50 से अधिक नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है. सोमवार को गोपालगंज में पटना से अधिक कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये हैं. पिछले 24 घंटे में गोपालगंज में 69 नये मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं पटना में 66 और पूर्णिया में 55 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.
जहानाबाद और शेखपुरा में कोरोना के एक भी मरीज नहीं
बिहार के दो जिले में सोमवार को कोरोना के एक भी मरीज नहीं मिले हैं. इसमें जहानाबाद और शेखपुरा हैं. एक दिन पहले जहानाबाद में 1 और शेखपुरा में 8 नये संक्रमितों की पहचान हुई थी.
इस जिले में मिले इतने कोरोना संक्रमित
बिहार के अरवल में सोमवार को एक मरीज पाये गये हैं. औरंगाबाद में 3, बांका में 2, भोजपुर में 6, बक्सर में 4, जमुई के 3, कैमूर में 8, रोहतास में 2 और शिवहर में 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. इसके अलावा अररिया में 38, बेगूसराय में 39, भागलपुर में 24, दरभंगा में 19, पूर्वी चंपारण में 21 और गया में 15 नये मरीज मिले हैं.
कटिहार में 15, खगड़िया में 14, किशनगंज में 13, लखीसराय में 18, मधेपुरा में 18 और मधुबनी में 22 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. मुंगेर में 28, मुजफ्फरपुर में 22, नालंदा में 12, सहरसा में 26, समस्तीपुर में 18 और सारण में 18 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. इसके अलावा सीतामढ़ी में 14, सीवान में 23, सुपौल में 49, वैशाली में 14 और पश्चिमी चंपारण में 17 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है.