Patna : बिहार विधानसभा विधानसभा के दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर वोटिंग सम्पन्न हो गयी. खबर लिखे जाने तक इस चरण में 53.14 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस चरण में कुल 94 सीटों पर 1464 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला EVM में कैद हो गया. इस चरण में जिन बड़े चेहरों की दांव साख पर है, उनमें महागठबंधन के नेता और मुख्यमंत्री पद के दावेदार तेजस्वी यादव, उनके भाई तेजप्रताप यादव, प्लूरल्स पार्टी की प्रमुख पुष्पम प्रिया चौधरी, शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा, भाजपा के नंद किशोर यादव समेत कई चेहरे शामिल हैं. दूसरे चरण में करीब ढ़ाई लाख सुरक्षा बलों को सुरक्षा इंतजामों में लगाया गया है. 17 जिलों के 2 करोड़ 86 लाख 11 हजार 164 मतदाताओँ ने 41,362 मतदान केंद्रों पर अपने मतों का प्रयोग किया.
जिलों के आधार पर वोटिंग प्रतिशत
पश्चिमी चंपारण – 55.99
पूर्वी चंपारण- 55.48
शिवहर- 53.50
सीतामढ़ी- 56.20
मधुबनी – 52.67
दरभंगा – 51.79
मुज़्ज़फ़रपुर – 59.98
गोपालगंज – 52.79
सिवान – 48.47
सारण – 51.11
वैशाली- 51.93
समस्तीपुर – 52.69
बेगूसराय – 57.50
खगड़िया – 54.49
भागलपुर – 52.67
नालंदा – 50.50
पटना – 46.57
2015 से पीछे रहा प्रतिशत
बिहार विधानसभा चुनाव में अब तक हुए 16 चुनावों में केवल तीन बार ही मतदान का प्रतिशत 60 का आंकड़ा छू पाया है. इसके अलावा बाकी चुनाव में मतदान प्रतिशत 60 के नीचे ही रही. इस बार कोरोना महामारी के बीच बिहार में हो रहे विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान केंद्रों तक आना और वोटिंग प्रतिशत का बढ़ाना एक चुनौती के रूप में देखा जा रहा है. 2015 के चुनाव में 56.66 फीसदी मतदान हुआ था. जबकि, बिहार में सबसे ज्यादा मतदान का रिकॉर्ड साल 2000 के चुनाव में 62.57 फीसदी हुआ था. हालांकि अभी एक दौर का मतदान बाकि है, जिसके लिए 7 नवंबर का इंतजार रहेगा.