Ranchi: बीजेपी ने हेमंत सरकार के एक साल पूरे होने पर हर विभाग के काम काज पर घेरने की रणनीति तैयार की है इसी कड़ी में पिछली बीजेपी सरकार के भू-राज्स्व, खेल कूद, कला–संसकृति और पर्यटन मंत्री अमर बाउरी ने हेमंत सोरेन सरकार की विफलता को उजागर किया है. उन्होंने कहा कि विकास का अपना पैमाना है लेकिन वर्तमान सरकार ने रघुवर सरकार के मुकाबले एक प्रतिशत भी काम नही किया है. विधि-व्यवस्था की बात करे तो राज्य की जनता भगवान के भरोसे है. राज्य सरकार को शासन और प्रशासन कोरोना संक्रमित हो गया है और अपनी अंतिम चरण में है. महिलाओं के एक रूपए में रजिस्ट्रेशन की योजना को किया बंद.
1 रुपये में रजिस्ट्री योजना बंद
राजस्व विभाग में रघुवर सरकार ने महिलाओं को सशक्त करने के लिए योजनाएं तैयार की थी. देश में पहली बार 1 रुपये में 50 लाख तक की संपत्ति का रजिस्ट्रेशन महिलाओं के लिए शुरू किया था. योजना शुरू होने के बाद 1.50 लाख महिलाओं ने इसका लाभ उठाया था. इस योजना से महिलाओं का आत्मसम्मान बढ़ा था. लेकिन जैसे ही हेमंत सरकार ने सत्ता संभाली उसी वक्त से तह योजना राज्य में समाप्त कर दिया गया. यह साबित करता है कि वर्तमान सरकार महिलाओं के लिए कितनी सजग है.
इसे भी पढ़ें- रांची सिविल कोर्ट में भिड़े दो अधिवक्ता, गाली- गलौज के बाद हुई मारपीट
भू-राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार
बाउरी ने कहा कि आय प्रमाण पत्र और जमीन की रसीद काटने में एक राशि तय है. तभी प्रमाणपत्र या राशीद जनता को मिलता है. पहले से ही झारखंड में जमीन का विवाद रहा है. रघुवर दास की सरकार ने इसे ठीक करने का प्रयास किया था. 14 वर्ष बाद सरकार ने बिहार से झारखंड का नक्शा लाया गया था. विभाग में कई गड़बड़ी थी. जिसे ठीक करने का प्रयास किया गया था. लेकिन आज हालात ऐसे हैं कि जमीन मामले में हत्याएं हो रही है. सत्ता के लोग जमीन मालिकों को डराने धमकाने का काम कर रही है.
पर्यटन विभाग में उपलब्धि शून्य, पिछले कामों को किया ठप्प
पर्यटन विभाग की उपलब्धियों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि आज हेमंत सोरेन छठ का पर्व नेतरहाट में मना रहे हैं तो यह भाजपा सरकार की देन है. पतरातू घाटी पूरे वर्ष पर्यटकों से भरा रहता है. नेतरहाट में शरद महोत्सव किया गया था. हेमंत सरकार ने इस ओर कोई कदम नही उठाया है. वर्ष 2015 में ही पर्यटन नीति तैयार कर ली गयी थी. धार्मिक पर्यटन में देवघर, बासुकीनाथ में विश्व स्तर की सुविधा दी गयी है. भारत दर्शन की योजना के साथ इसे जोड़ा गया. इको टूरिज्म में नेतरहाट बेतला आदि का पूरा टूर भाजपा सरकार ने तैयार किया है. पर्यटन मित्र की नियुक्ति सभी फॉल और पर्यटन स्थल पर किया गया. मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत हिंदू, मुस्लिम और इसाई समेत सभी धर्म के लोगों को तीर्थयात्रा करवाया गया. संथाली मेला , माघी मेला, बैजनाथ महोत्सव, भैरवनाथ महोत्सव, रजरप्पा महोत्सव शुरू किया गया. लेकिन आज सारे काम बंद हो गए हैं.
इसे भी पढ़ें- ओरमांझी युवती हत्याकांड: आधा किलोमीटर दूर बनना था कुच्चु ओपी, आज भी है इंतजार
खेल कहीं प्राथमिकता सूची में नहीं, पिछली योजनाएं बंद
खेल के मुद्दे पर कहा कि राज्य भर के 1400 छोटे बच्चों को खेलगांव में बेहतर प्रशिक्षण दे कर आगामी ओलंपिक के लिए तैयार किया जा रहा था. अंडर 14 में हमारे राज्य के खिलाड़ी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. लेकिन आज सब कुछ बंद है. युवा खिलाड़ियों को कोई भी सुविधा नही मिल रही है. गरीब आदिवासी दलित समाज के छोटे बच्चे का सपना आज टूटता नजर आ रहा है. जबकि ये सारे विभाग ग मुख्यमंत्री के पास है.
अमर बाउरी ने कहा कि पिछली सरकार से वर्तमान सरकार निचले पायदान से भी नीचे है। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले पर्यटन खेल और कला संस्कृति कभी भी प्राथमिकता में नहीं थी. उन्होंने सरकार से मांग किया कि खनन नहीं पर्यटन को आगे बढ़ने के लिए पहला काम विधि व्यवस्था को दुरुस्त करें. उन्होंने सरकार से मांग किया कि चिड़ियाघर और बंद पड़े सभी पार्क को खोले सरकार ताकि राजस्व के साथ लोगों को भी थोड़ा आनंद मिलेगा.
इसे भी देखें-