Garhwa: गांडेय विधायक सह मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन ने मंगलवार को मंईया सम्मान यात्रा के तहत गढ़वा पहुंचीं. वहां कल्पना ने एक्सीलेंस ऑफ स्कूल रामासाहू उवि के स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित किया. कहा कि राज्य की माता, बहनों को मंईया सम्मान योजना पसंद आ रही है. लोगों के सहयोग से यह योजना झारखंड में हिट हो गई है. वहीं विपक्षियों का पूरा पिक्चर फ्लाप साबित हुआ है. सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद कराने के लिए भाजपा के लोग पीआईएल दर्ज करवा रहे हैं ताकि इस पर रोक लग सके. मगर उनके इस इरादे को हम पूरा नहीं होने देंगे। किसी भी हाल में मंईया सम्मान योजना बंद नहीं होगी. कल्पना ने कहा कि केद्र सरकार झारखंड एवं यहां की जनता के साथ भेदभाव करती रही है.
उन्होंने कहा कि भाजपा गरीबां, दलितों, अल्पसंख्यकां से नफरत करती है. मगर हमारी सरकार जात धर्म को देखकर योजनाएं नहीं लाती. यह हरेक झारखंडवासियों के लिए है. केंद्र ने झारखंड का एक लाख 36 हजार करोड़ रूपये दबा कर रखा है. यदि यह राशि राज्य को मिल जाए तो विकास की नई दास्तां लिखी जा सकेगी. मनरेगा योजना की राशि भी केंद्र हमें नहीं दे रहा है. केंद्र की नजर झारखंड की जमीन में दबे खजाने पर है मगर हमारा हिस्सा हमें नहीं दिया जा रहा है. बेवजह केंद्र ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पांच माह तक जेल में डलवा दिया. इससे जनता का काम रूक गया. नहीं तो यह योजना पहले से शुरू हो जाती. यह यात्रा सिर्फ योजना को आगे बढ़ाने की यात्रा नहीं है बल्कि सभी को संगठित करने की यात्रा है. गरीबों की आवाज बनकर झामुमो आगे बढ़ रहा है. आप गलत के साथ हैं या अच्छे के साथ यह आपको साबित करना होगा. चुनाव आया है तो कई बहरूपिए आपके पास आएंगे आपको बेवकूफ बनाने के लिए. मगर इनके चाल में फंसने की जरूरत नही है.
कृषि पशुपालन सहकारिता मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि आम जनता को अब खटाखट पैसे मिलने लगे हैं. झारखंड सरकार ने यह साबित कर दिया है कि वह जनता के साथ है. मंईयां योजना, बिजली बिल माफी योजना, पुराना बकाया बिल, कृषि ऋण माफ हो रहे हैं. पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि आप सभी अपने पुत्र के साथ-साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लिए भी व्रत रखें तथा उनकी लंबी उम्र की कामना करें. क्योंकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार महिलाओं को सम्मान दिला रहे हैं. झारखंड की जनता अच्छी तरह से जानती है कि कौन उनकी भलाई के लिए काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड में जनसरोकार की सरकार बनायें. ताकि सभी योजनाओं का लाभ मिलता रहे. मंत्री बेबी देवी ने कहा कि मंईयां योजना आगे भी जारी रहेगा. फिर हेमंत सोरेन को सीएम बनाएं राशि और भी बढे़गी. अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य सोगरा बीबी, डीडीसी पशुपति नाथ मिश्रा ने भी विचार व्यक्त किया. मौके पर मुख्य रूप से जिप अध्यक्ष शांति देवी, पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव, झामुमो जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओबैदुल्लाह हक अंसारी आदि लोग उपस्थित थे.
अगले वर्ष मंईयां सम्मान योजना में मिलेंगे 1200 रु : कल्पना
इसके बाद मंईयां सम्मान यात्रा झामुमो पार्टी द्वारा प्रखंड मुख्यालय स्थित मुखदेव प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान पर आयोजित समारोह स्थल पर पहुंची. जहां पर मुख्यमंत्री की पत्नी व गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने जनसभा में भारी संख्या में उपस्थित मंईयां सम्मान योजना के महिला लाभार्थियों को सम्बोधित किया. सबसे पहले जिउतिया पर्व की शुभकामनाएं दीं. साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अपना भाई व बेटा मानकर उन्हें सतायु व दीर्घायु होने का आशीर्वाद देने की अपील की. उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ने राज्य की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए मंईयां सम्मान योजना शुरु की है और यह प्रत्येक वर्ष 200 रु बढ़ते जायेगा. यानी अगले वर्ष 1200 रु मिलेंगे. उनकी सोच है कि महिलायें स्वावलंबी होंगी तभी राज्य में खुशहाली आयेगी. उन्होंने सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना एवं बिरसा मुंडा कृषि क्रांति योजना के बारे में भी विस्तार से बताया.
मंत्री मिथिलेश ठाकुर कहा कि आप मुख्यमंत्री को आशीर्वाद दें कि वे जिस तरह आप सभी को विकास योजनाओं को घर तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं उसी तरह से आगे भी वे आपके आशीर्वाद से आपके घर तक विकास कार्यों को नये नये उपहार और सौगात देने का कार्य करते रहें. जिस तरह से उन्होंने मंईयां सम्मान योजना का काम युद्धस्तर पर कैम्प लगाकर किया वह आपके सामने है. कार्यक्रम में कृषि पशुपालन व सहकारिता मंत्री दीपिका पांडेय एवं महिला बाल विकास मंत्री बेबी देवी आदि वक्ताओं के द्वारा मुख्यमंत्री के कार्यकाल के दौरान किये गए विकास कार्यों एवं उपलब्धियों के बारे में लोगों को विस्तार से बताया गया, तथा जुमलेबाजों से सावधान रहने की अपील की गई. मौके पर उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, बीडीओ सतीश भगत, सीओ शम्भू राम, थाना प्रभारी आकाश कुमार, महिला आयोग की सदस्य सोगरा बीबी, झामुमो जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ओबैदुल्लाह हक अंसारी, कांग्रेस नेता प्रभात कुमार दुबे उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – UP : चलती ट्रेन से आरपीएफ के दो सिपाहियों को फेंकनेवाले अपराधी जाहिद का एनकाउंटर
Leave a Reply