Palamu : पलामू में बीजेपी के परिवर्तन रैली सह जनसभा का आयोजन उटारी रोड में हुआ. जिसे पूर्व केंद्रीय मंत्री सह बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने संबोधित किया. संबोधन में कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार झारखंड की जनता को ठगने का काम कर रही है. 2 अक्टूबर को जब हमारी परिवर्तन यात्रा समाप्त होगी. गांधी जी की जयंती के अवसर पर संकल्प लें कि झारखंड की गंदी सरकार को स्वच्छता अभियान चलाकर साफ करेंगे. उन्होंने कहा कि संथाल में रोहिंग्या मुसलमान उन्हें भी रोका गया, जिससे आदिवासी भागने पर मजबूर हैं. यही कारण है कि आज उनकी संख्या 42% से कम होकर 28% की संख्या हो गई है. साहिबगंज में आज ऐसी हालत हो गई है कि मुसलमान की संख्या 35% बढ़ा है विदेशी घुसपैठियों और रोहिंग्या मुसलमान के करण डेमोग्राफी बदल रहा है, हेमंत सोरेन जन कल्याण नहीं कर रहे हैं.
इससे आगे कहा कि हेमंत सोरेन ने वादा किया था कि 1932 के खतियान पर झारखंडियों को नौकरी देंगे, लेकिन आज तक इन्होंने नौकरी नहीं दिया. इन्होंने कहा था कि 2000 हर महीने बेटियों को खाते में पैसा देंगे, लेकिन चुनाव को देखते हुए 1000 महीने पैसै डाल रहे हैं. आज हालात ऐसी हो गई कि झारखंड में अधिकारियों को वेतन नहीं मिल रहा है. ये सरकार जल जंगल जमीन लूटने का काम कर रही है. इस सरकार में ट्रांसफर पोस्टिंग और टेंडर घोटाला का खेल हो रहा है. आज उनके सरकार में उनके अधिकारी के घर 18 करोड़ और उनके नेता के धीरज साहू के घर 300 करोड़ रुपए मिलते हैं. उन्होंने कहा कि आपकी सरकार में पेपर लीक और अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए इंटरनेट बंद कर दिया जा रहा है. नेट का पेपर लीक हुआ, उसका मास्टरमाइंड झारखंड से ही पकड़ाता है. उन्होंने कहा कि झारखंड में भारती के नाम पर 14 नौजवानों को मार डाला. इसकी जिम्मेवार हेमंत सरकार है.
इसे भी पढ़ें – हजारीबाग: बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था पर जसवंत सिन्हा ने जताई चिंता
Leave a Reply