Jamshedpur (Raj Laxmi) : केंद्रीय जनजातिय मंत्री अर्जुन मुंडा को सरायकेला के भाजपा नेता सुधीर मंडल ने पत्र लिखकर ट्रेन ठहराव की मांग की. पत्र में उन्होंने शालीमार-कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस, समलेश्वरी एक्सप्रेस, दक्षिण बिहार एक्सप्रेस ट्रेनों के राजखरसावां स्टेशन में ठहराव शुरू हो. पूर्व में सभी ट्रेनों का ठहराव स्टेशन पर होता था.
इसे भी पढ़े : Lagatar Impact: रिम्स गर्ल्स हॉस्टल का डीन ने किया निरीक्षण, छात्राओं से ली जानकारी
एलेप्पी टाटा-एक्प्रेस और टाटानगर गुआ-पैसेंजर के फिर से संचालन की भी रखी मांग
ट्रेन बंद होने के बाद जब फिर से परिचालन शुरू हुआ तो राजखरसावां स्टेशन पर ठहराव बंद कर दिया गया. ठहराव बंद होने से स्थानीय लोगों को आने-जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है. पत्र में भाजपा नेता ने एलेप्पी टाटा एक्प्रेस और टाटानगर गुआ पैसेंजर ट्रेन को भी कोरोना महामारी के बाद फिर से शुरू करने की मांग की है. भाजपा नेता ने पत्र की प्रतिलिपि रेल मंत्री और चक्रधपुर डीआरएम को भी भेजी है.
इसे भी पढ़े : चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में भूगर्भ विज्ञान की वार्षिक पत्रिका जियोस्पेक्ट्रा” का हुआ विमोचन