Bokaro: रांची जाने के क्रम में पुरूलिया सांसद सह बंगाल भाजपा के महामंत्री ज्योतिर्मय सिंह महतो ने बोकारो में मीडिया से बात करते हुए ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने बोकारो निवास पर प्रेस को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सीएम ममता बनर्जी को “विषकन्या” बताया. कहा कि बंगाल में इस बार बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.
इसे भी पढ़ें- ममता बनर्जी बोलीं, मोदी किसानों को गुमराह कर रहे हैं, पश्चिम बंगाल की मदद के लिए कुछ नहीं किया
ज्योतिर्मय सिंह ने कांग्रेस पर भी जमकर बोला हमला
सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो रांची जाने के क्रम में बोकारो निवास पहुंचे थे. उन्होंने बंगाल में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने का दावा किया. साथ ही उन्होंने कहा कि इस चुनाव में बंगाल से कांग्रेस का सफाया हो जायेगा. ज्योतिर्मय सिंह ने आगे कहा कि ममता पश्चिम बंगाल की “विषकन्या” हैं. बंगाल में विकास का काम पूरी तरह ठप है. गरीबी उनकी एकमात्र उपलब्धि है. संभावित हार से विचलित होकर वो लगातार हिंसा का सहारा ले रही हैं.
ममता करती हैं तुष्टिकरण की राजनीति
ज्योतिर्मय सिंह ने ममता पर हमला बोलते हुए आगे कहा कि वो तुष्टिकरण की राजनीति करती हैं. बंगाल में 150 कार्यकर्ताओं की हत्या का बदला भाजपा प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाकर लेगी. उन्होंने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में 200 से अधिक सीट जीतने का दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस बैसाखी के सहारे चल रही है. पूरे देश में उसका सफाया हो गया है. बंगाल में उसका खाता भी नहीं खुल पाएगा. वाम दल अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं. केंद्र सरकार की सराहना करते उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में दुनिया के देशों में भारत की अलग पहचान बनी है. भारत में विकास की गति तेज हुई है. इस वजह से देश की जनता पीएम मोदी के साथ है.
इसे भी पढ़ें- राउरकेला इस्पात संयंत्र से जहरीली गैस रिसी, 4 मजदूरों की मौत