NewDelhi : : पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी का ताजा ट्विट चर्चा में हैं. उन्होंने 9 मार्च की रात ट्विट कर मोदी सरकार से पूछा है कि क्या सच में गलवान घाटी में घुसे चीनी सैनिक वापस लौट गये हैं?. स्वामी के इस ट्विट ने भारत सरकार के उस दावे पर सवालिया निशान लगा दिया है, जिसमें सरकार ने लोकसभा में कहा था कि गलवान घाटी से दोनों देशों के सैनिक वापस लौटने लगे हैं.
During the US Senate Committee hearings yesterday, a top US Commander stated that China has not vacated the land occupied across the LAC contrary to our MEA / Minister’s statement in Parliament. After getting a copy if validly reported in today’s HT, a breach of privilege notice
— Subramanian Swamy (@Swamy39) March 10, 2021
इसे भी पढ़ें : दिल्ली हाईकोर्ट ने डिजिटल मीडिया नियमों को चुनौती देने वाली याचिका पर केंद्र को नोटिस जारी किया
मेन स्ट्रीम मीडिया ने इसे भारत की जीत बताया था
मेन स्ट्रीम मीडिया ने इसे भारत की जीत बताया था. हालांकि तब भी भाजपा के ही पूर्व मंत्री यशवंत सिन्हा ने इस पर सवाल उठाते हुए प्रधानमंत्री मोदी के उस बयान को झूठ बताया था, जिसमें कहा गया था कि ना कोई घुसा है और ना ही हमारे किसी पोस्ट पर कब्जा हुआ है.
बहरहाल, स्वामी ने अपने ट्विट में कहा हैः यूएस सीनेट कमेटी की बैठक के दौरान एक वरिष्ठ यूएस कमांडर ने कहा है कि चीन ने कब्जाई गयी जमीन नहीं छोड़ी है. यूएस कमांडर का यह कहना भारत के विदेश मंत्रालय और मंत्री के बयान का उलटा है. इससे संबंधित खबर अंग्रेजी दैनिक हिन्दुस्तान टाईम्स ने प्रकाशित की है.
इसे भी पढ़ें : नंदीग्राम संग्राम : आज ममता बनर्जी मंदिर में पूजा कर करेंगी नामांकन, पैदल मार्च कर दिखायेंगी ताकत
विदेश मंत्रालय ने गलवान घाटी को लेकर पूरा सच देश के सामने नहीं रखा
स्वामी के ट्विट के बाद अब सवाल उठने लगा है कि क्या लोकसभा में रक्षा मंत्री ने और हमारे विदेश मंत्रालय ने गलवान घाटी को लेकर पूरा सच देश के सामने नहीं रखा है. आखिर सच क्या है ? यह तो सरकार ही स्पष्ट कर सकती है. अगर यूएस के कमांडर झूठ बोल रहे हैं, तो सरकार कम से कम अपने सांसद को तो वस्तुस्थिति से अवगत कराये. आखिर कर ट्विट करने वाले सुब्रमण्यम स्वामी भाजपा के ही सांसद हैं.