Ranchi: भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य गुणानंद महतो ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को सौंपे इस्तीफा में कहा है कि झारखंड के आदोलनकारियों और शहीदों ने जो सपना देखा था, उस सपने का पूरा न होना और झारखंड में स्थानीय नीति, नियोजन नीति, पलायन, बेरोजगारी एवं विस्थापन जैसी ज्वलत मुद्दों पर विपक्ष का मुखर ना होना और झारखंड में युवाओं के जनभावनाओं का सम्मान नहीं मिलने से मैं दुखी हूं, गहरी चिंतन और मंथन करने के पश्चात में भारतीय जनता पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं. हमारा त्याग पत्र स्वीकार कर मुझे पार्टी की ओर से मेरी निष्ठा से मुक्त करें. गुणानंद महतो के इस्तीफे के बाद यह कयास लगाये जा रहे हैं कि वे जयराम महतो की पार्टी में शामिल होंगे.
इसे भी पढ़ें – सरयू राय ने मंत्री बन्ना गुप्ता को दी चुनौती, कहा – हिम्मत है निरीक्षण प्रतिवेदन करें सार्वजनिक
Leave a Reply