Ranchi : सीसीएल के मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) पंकज कुमार के मार्गदर्शन में केंद्रीय अस्पताल रामगढ़ द्वारा सीसीएल में जारी सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. सीएसआर विभाग के तत्वावधान में मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज के सहयोग से इस शिविर का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन रोहित साथी, आईडीएसई एवं सीएमओ प्रभारी डॉ. भास्कर चक्रवर्ती ने किया.
शिविर में 30 रक्तदाताओं की जांच की गयी
कार्यक्रम में सीसीएल के कर्मचारियों, श्रमिक संघ के सदस्यों और बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. इसमें 30 रक्तदाताओं की जांच की गयी. 18 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जिसे जरूरतमंद मरीजों के इलाज के लिए उपयोग किया जाएगा. बता दें कि इस वर्ष के अभियान का थीम ईमानदारी की संस्कृति, राष्ट्र की समृद्धि के लिए है और यह अभियान 16 अगस्त से प्रारम्भ हो चुका है.