- राज्य के सभी जिले में सरकारी रक्त केंद्र संचालित
- 110292 यूनिट ब्लड स्वैच्छिक रक्तदान के माध्यम से किया गया संग्रहित
- राज्य के 19 ब्लड बैंकों में ब्लड कॉम्पोनेंट्स सेपरेशन यूनिट की सुविधा
- राज्य में कुल 65 ब्लड बैंक कार्यरत
Ranchi : विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर आईपीएच सभागार नामकुम में रक्तदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया. बता दें कि इस साल का थीम रक्तदान, प्लाज्मा दान करें, जीवन बांटे और अक्सर बांटे के संकल्प के साथ शुरू किया गया. साल 2004 में पहली बार विश्व रक्तदाता दिवस मनाया गया. इसके बाद से 14 जून को कार्यक्रम का आयोजन निरंतर किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : रांची पुलिस ने 20 माह पुराने चर्चित प्रेमी-प्रेमिका हत्याकांड का किया खुलासा, तीन गिरफ्तार
रक्तदान जीवन को बचाता है : डॉ. भुवनेश प्रताप
डॉ. भुवनेश प्रताप सिंह ने कहा कि जेसेक्स के परियोजना निदेशक रहते हुए तीसरी बार रक्तदाताओं को सम्मान देने का अवसर मिला है. रक्तदान करने वाले लोगों की जितनी तारीफ की जाए वो कम है. ऐसे लोग समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं. रक्तदाताओं के मन से भ्रांतियों को दूर कर रक्तदान के लिए प्रेरित करना काफी चुनौती से भरा हुआ है. और इसी का परिणाम है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में 320294 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. आज महिलाएं भी रक्तदान में बढ़चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. इस आंकड़े में 10 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.
राज्य के प्रमुख लोग जिन्होंने किया है स्वैच्छिक रक्तदान
सीएम हेमंत सोरेन, अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह, सीएम के सचिव विनय कुमार चौबे, एडीजी ऑपरेशन संजय आनंद लाटकर, राजमहल सांसद विजय हांसदा, धनबाद विधायक राज सिन्हा, बगोदर विधायक बिनोद सिंह, गिरिडीह डीसी, साहेबगंज एसपी, हजारीबग एसपी, चाईबासा एसपी ने भी स्वैच्छिक रक्तदान कर लोगों को प्रेरित किया है.
50 बार से अधिक रक्तदान करने वाले को किया गया सम्मानित
गीता सिंह, रजनी कुमारी, गौरी मुखर्जी, मानसी दास, शांता मुखोपाध्याय, एसके सिंह, पी दीपक, जयंत कुमार, अरुण कुमार पाठक, एमभी प्रसाद.
18 से 25 साल के युवा जिन्होंने 25 बार से ज्यादा रक्तदान किया
निकिता गुप्ता, अनूप महतो, सुभाष कुमार, दीपक कुमार, प्रदीप कुमार, योगेश मित्तल, सुशांत, रोहित अग्रवाल, जॉयदीप्ता विश्वास, प्रेमचंद, बलवंत सिंह, रंजय कुमार व अन्य को सम्मानित किया गया.
ये रहे मौजूद
डॉ. बीरेंद्र प्रसाद सिंह, निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवा, डॉ. जॉन एफ कैनेडी, निदेशक आईपीएच समेत स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और रक्तदाता मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : रांची: RU के सेंट्रल लाइब्रेरी के भवन का हिस्सा टूटकर गिरा, एक छात्र की मौत