Ranchi : सिपाही और हवलदार को एएसआई रैंक में प्रोन्नति मिलेगी. इसको लेकर एडीजी मुख्यालय आरके मलिक की अध्यक्षता में आज बोर्ड की बैठक होगी. इसमें झारखंड सीआईडी आईजी असीम विक्रांत मिंज और जैप डीआईजी मयूर पटेल कन्हैयालाल भी शामिल होंगे.
पुलिस मुख्यालय से पांच दिनों के अंदर मांगी गयी थी रिपोर्ट
बता दें कि पुलिस मुख्यालय ने एएसआई रैंक में प्रोन्नति पाने वाले पुलिसकर्मियों का सर्विस बुक तैयार रखने का निर्देश दिया था. झारखंड पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी कर कहा था कि सितंबर-2021 से पूर्व का प्रोन्नति पाने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ न्यायालय में कानूनी कार्यवाही के लिए विचारधीन मामले, कोई गंभीर प्रकृति का आरोप, न्यायिक मामला और आपराधिक मामले को छोड़कर अन्य सामान्य आरोप हो, जिसका निराकरण अबतक नहीं किया गया है, तो वैसे मामलों में संबंधित्त एसपी व डीआईजी मामले का पुर्नसमीक्षा करेंगे और पांच दिनों के अंदर निष्पादन कर लिये गये निर्णय की वस्तुस्थिति से पुलिस मुख्यालय को अवगत करायेंगे.