Hazaribagh: लोहसिंहना थाना क्षेत्र के बड़ा झील से एक अधेड़ का शव रविवार शाम को पुलिस ने बरामद किया है. मृतक की पहचान यादव बाबू चौक निवासी गुप्तेश गुप्ता, पिता रविंद्र गुप्ता (65) के रूप में हुई है. इस संबंध में परिजनों ने बताया कि गुप्तेश गुप्ता पोस्ट ऑफिस में काम करते थे और एलआईसी के एजेंट भी थे. शनिवार को एक अज्ञात व्यक्ति के बुलावे पर किसी काम को लेकर घर से निकले थे. जब दोपहर तक वह घर नहीं पहुंचे तो उनकी खोजबीन की गई. शाम तक उनका कोई आता पता नहीं चला, जिसके बाद सदर थाने में आवेदन देकर खोजने की गुहार लगाई गई.
मछुआरे के सहयोग से झील से शव को बाहर निकाला गया
उनके मोबाइल के लोकेशन के अनुसार झील के आसपास रात 11:00 बजे तक खोजबीन की गई. इसके बाद रविवार दोपहर में झील के पास मृतक की बाइक और चप्पल देखी गयी. इसी निशानदेही पर पुलिस और मछुआरे के सहयोग से झील में से शव को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. सदर पुलिस ने बताया कि 31 अगस्त को परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. इसके बाद पुलिस लगातार खोजबीन कर रही थी और मोबाइल लोकेशन के आधार पर शव झील से बरामद किया है. परिजनों के आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की जांच करेगी.
इसे भी पढ़ें – बाबूलाल का CM को सुझाव, शराब दुकानों का लाइसेंस देने में आदिवासी महिलाओं व सेवानिवृत्त जवानों को दें प्राथमिकता