Bokaro: पुलिस विभाग की स्थिति यह है कि विभाग के लोगों की ही सुनवाई नहीं हो पा रही है. मामला चास का है. स्पेशल ब्रांच बोकारो से सेवानिवृत्त दरोगा शकील हसन ने चास थानेदार इंस्पेक्टर अमिताभ राय पर संगीन आरोप लगाया है. बताया जाता है कि शकील हसन ने लगातार भूमाफिया के जरिये मारपीट रंगदारी धमकी मिलने पर शिकायत की. लेकिन इंस्पेक्टर ने इस संबंध में कोई प्राथमिकी दर्ज नही की. उल्टे अपनी जमीन पर घर बनाने के एवज में 50 हजार रुपए की मांग कर दी.
चास गौश नगर निवासी दरोगा गुरुवार को चास पुलिस की करतूत लेकर मुख्यमंत्री आवास पंहुचे. आवासीय कार्यालय में मिलकर लिखित शिकायत के साथ चास इंस्पेक्टर की कार्यशैली बताई. वैसे इस बात की शिकायत जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारियों से भी की गई. लेकिन कोई नतीजा नहीं हुआ. थक कर सेवानिवृत दारोगा अपनी पीड़ा लेकर मुख्यमंत्री के पास पंहुच गये.
इसे भी पढ़ें-देवघर: जिले में जारी है बालू का अवैध कारोबार, सुध ले सरकार
मुख्यमंत्री तक पहुंचा मामला
मुख्यमंत्री ने मामले की गंभीरता को देखते हुए ओडीएस को मामले की जानकारी लेकर कार्रवाई का आदेश दे दिया है. मुख्यमंत्री को सौपे गए आवेदन के अनुसार रैयत चुनुराम मांझी ने दरोगा के बेटे के नाम से गौश नगर में 2005 में छह डिसमिल जमीन घर बनाने को दान किया था. उस जमीन का बाउंड्री कर बोरिंग और बिजली कनेक्शन लेकर गेट लगाया गया. जब घर बनाने लगे तो सरफुदिन ने जमीन पर अपना दावा पेश कर मारपीट की. रंगदारी की मांग कर धमकी भी दी.
इसे भी पढ़ें-बीजेपी विधायक रणधीर सिंह का आरोप, हेमंत सरकार बजट के पैसे खर्च करने में अक्षम, किसानों की स्थिति बदतर
कई बार की शिकायत
4 अगस्त, 3 नबम्बर और 11 नबम्बर को इस संबंध में चास इंस्पेक्टर को सबूत के साथ शिकायत की गई. तीनो बार अलग अलग पुलिस अधिकारी को जांच सौपा गया. लेकिन आजतक मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नही हुई. ज्ञात हो कि इंस्पेक्टर पर कुछ दिन पहले चास की एक महिला ने भी थप्पड़ मारने का आरोप लगाया था. मामले में डीआईजी के निर्देश पर जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-किसानों के जमावड़े में कोरोना का खतरा, SC का सरकार से सवाल, तबलीगी मरकज वाली हालत न हो जाये