डीसी के निर्देश पर जेरेडा ने कॉलोनी में लगाई है 5 सोलर हाईमास्ट लाइट
Bokaro : डेयरी के बगल स्थित बियाडा ऑफिसर्स कॉलोनी में 5 सोलर हाईमास्ट लाइट लगने से पूरी कॉलोनी रोशनी से जगमग करने लगी है. अब बिजली रहे या न रहे पूरी कॉलोनी रात में हमेशा रोशन रहेगी. हर सोलर हाई मास्ट लाइट पर एक सोलर चार्जेबल प्लेट, एक सोलर बैटरी व चार मल्टी बल्ब एलईडी लाइट लगी हैं. यह सोलर प्लेट दिन में सूर्य की रोशनी को संग्रहित कर बैटरी को चार्ज करेगा और अंधेरा होते ही बैटरी की ऊर्जा से एलईडी लाइट जल उठेगी.
सोलर लाइट इंस्टालेशन के लिए सहकारी गृह निर्माण समिति के अध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार सिंह ने फरवरी 2024 माह में बोकारो के तत्कालीन डीसी कुलदीप चौधरी को पत्र लिखा था. इस पर डीसी ने संज्ञान लेते हुए जेरेडा को सोलर हाईमास्ट लाइट लगाने का निर्देश दिया था. उस पर अमल करते हुए जेरेडा ने कॉलोनी में 5 हाईमास्ट लाइट लगवाई. एक जुलाई से सभी हाईमास्ट लाइट काम करने लगी हैं. इससे कॉलोनीवासियों में खुशी है. हाईमास्ट लगने पर बियाडा कॉलोनी निवासी हेमलता एस मोहन, पीके सिंह, सूर्यदेव सिंह, भगवान सिंह, श्याम मोहन, महेश प्रसाद, डॉ. पीएस कश्यप, रजत नाथ, अशोक कुमार, अनिल कुमार गुप्ता, मृगेन्द्र प्रताप सिंह, जेके सिंह, डीआर पांडे, संजय ठाकुर, सीबी ठाकुर, प्रीति प्रसाद आदि ने समिति के अध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार सिंह सहित पूरी कमेटी को बधाई दी है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : जोगता में नमक फैक्ट्री के पास भू-धंसान, दहशत में लोग
Leave a Reply