Bokaro : बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ (बीएकेएस) ने स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) के निदेशक कार्मिक को पत्र लिखकर बोकारो इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों को अधिकारियों की तर्ज पर छुट्टियां देने की मांग की है. बीएकेएस के अध्यक्ष हरिओम ने कहा कि सेल कारपोरेट कार्यालय व केंद्रीय विपणन संगठन में अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टियां एक जैसी हैं, लेकिन संयंत्रों में छुट्टियों का सिस्टम अलग है. जबकि काम एक जैसा ही है. उन्होंने कहा कि यह भेदभाव अनुचित है. गौरतलब है कि बीएसएल सहित सेल की सभी यूनिटों का स्टैंडिंग ऑर्डर अलग-अलग होने के कारण वहां के कर्मचारियों की छुट्टियां अलग-अलग हैं.
यह भी पढ़ें : झारखंड विस सत्र : सदन स्थगित, फिर वेल में बैठे हैं BJP विधायक, कहा- CM दें जवाब, नहीं तो …