Bokaro : बोकारो जिला प्रशासन की ओर से शहर के सेक्टर 1 सिटी पार्क में गुरुवार को ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. पार्क में साफ-सफाई की गई. डीडीसी गिरिजा शंकर प्रसाद की अगुवाई में कर्मियों व आम लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई और स्वच्छता रैली निकाली गई. साथ ही ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत पौधरोपण किया गया. यह अभियान 2 अक्टूबर तक शहर के अलग-अलग इलाकों में चलेगा. डीडीसी ने कहा कि आम लोगों की सहभागिता व जन जागरूकता से ही स्वच्छता अभियान सफल हो सकेगा. उन्होंने लोगों से स्वच्छता कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की. कहा कि अपने घर, मुहल्ले, गांव व शहर में आप जहां भी हों, स्वच्छता में अपनी सहभागिता निभाएं. इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करें. इससे आने वाली पीढ़ी भी स्वच्छता के प्रति सजग रहेगी पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त रखा जा सकेगा. अभियान में अपर नगर आयुक्त अनंत कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खलको, डीईओ जगरनाथ लोहरा, जिला योजना पदाधिकारी राज शर्मा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार, कार्यपालक अभियंता रामप्रवेश राम, सहायक नगर आयुक्त प्रियंका कुमारी सहित जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी, कर्मचारी व नगर निगम कर्मी शामिल थे.
यह भी पढ़ें : सलमान खान के पिता सलीम खान को जान से मारने की धमकी, दर्ज कराया केस
Leave a Reply