जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में दिया निर्देश
Bokaro : मुहर्रम को लेकर बोकारो जिला समाहरणालय में मंगलवार को जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए विस्तार से चर्चा की गई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसपी पूज्य प्रकाश व डीडीसी गिरिजा शंकर प्रसाद ने समितियों को निर्धारित समय और रूट पर ही जुलूस निकालने की अपील की. कहा कि सभी समितियां इसका ख्याल रखें. पर्व शांतिपूर्ण व सौहार्द के साथ मनाएं. अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. किसी भी तरह की गड़बड़ी की सूचना तुरंत प्रशासन को दें. एसपी ने जुलूस की वीडियो रिकॉर्डिंग करने का निर्देश दिया. कहा कि जरूरत होने पर ड्रोन कैमरे से भी निगारानी की जाएगी. एसडीओ, एसडीपीओ व थानेदारों को उपद्रवियों को चिह्नित कर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. पर्व को देखते हुए जिला कंट्रोल रूम के साथ अनुमंडल कंट्रोल रूम व अस्थायी मिनी कंट्रोल रूम भी संचालित किया जाएगा.
एसपी ने कहा कि सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. अफवाह फैलाने व भड़काऊ पोस्ट करने वालों को चिह्नित कर सख्त कार्रवाई की जाएगी. चौक-चौराहों व संवेदनशील स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी. एसपी व डीडीसी ने उत्पाद विभाग को मुहर्रम पर जिले की सभी शराब दुकानों को बंद रखना सुनिश्चित करने को कहा. चास एसडीओ ओमप्रकाश गुप्ता ने समितियों से कहा कि कहा कि जुलूस में डीजे का साउंड 60 डेसिबल से नीचे रखें. भड़काऊ गाना या संवाद नहीं प्रसारित करें. बैठक में डीपीएलआर मेनका, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, मुख्यालय डीएसपी अनिमेश कुमार गुप्ता, बेरमो एसडीओ अशोक कुमार, जिला नजारत उप समाहर्ता वंदना शेजवलकर, डीसीएलआर प्रभास दत्ता सहित सभी एसडीपीओ, बीडीओ, सीओ व सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : निमियाघाट में ट्रेन की चपेट में आकर अधेड़ की मौत
[wpse_comments_template]