Bokaro : बोकारो जिले के चास के फोरलेन स्थित देवास मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल का उपायुक्त राजेश सिंह ने शुभांरभ किया है. डीसी नने फीता काटकर अस्पताल का उद्घाटन किया.
इसे भी पढ़ें –रांची स्टेशन में मिली नवजात, मेरी सहेली की टीम ने चाइल्डलाइन को सौंपा
सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस है अस्पताल
देव मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल 50 बेड वाला अस्पताल होगा. जहां अस्पताल में सभी आधुनिक सुविधाओं प्रदान कि जायेगी. ये सुविधा लोगों के बेहतर इलाज में काफी मददगार साबित होगी.
इसे भी पढ़ें –मरीजों के निवाले पर लग सकता है ग्रहण! 11 महीने से रिम्स प्रबंधन ने नहीं किया है एजेंसी को भुगतान
महिलाओं और पुरूषों के लिए बने है अलग- अलग जनरल वार्ड
50 बेड के अस्पताल में महिला एवं पुरुष के लिए अलग-अलग जनरल वार्ड बनाया गया है. अस्पताल में लगभग सभी यूनिट के डॉक्टर अपनी सेवा देंगे. आईसीयू के लिए आधुनिक मशीने, वेंटिलेटर आदि लगाये गये हैं. इस अस्पताल में आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसका पूरा ध्यान रखाल जायेगा.
इसे भी पढ़ें –धनबाद: नाबालिग भांजी ने मामा पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, मामला दर्ज
एक छत के नीचे मिलेगी चिकित्सा की सभी व्यवस्था
बोकारो का यह पहला निजी अस्पताल हैं. जो मरीज को एक ही छत के नीचे चिकित्सा का सभी व्यवस्था दे रहा है. अस्पताल के मुख्य चिकित्सक ने बताया सभी प्रकार के जरूरी जांचों की व्यवस्था की गई हैं. यह अस्पताल आसीयू, एनआईसीयू सुविधाओं, आपरेशन थियेटर से लैश हैं.
इसे भी पढ़ें –रांचीः राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह की हुई शुरुआत
अस्पताल में भारत आयुष्मान कार्ड का भी इस्तेमाल होगा
प्रबंधन ने बताया कि इस निजी अस्पताल में भी गरीब लोग अपना इलाज करा सकते है. क्यों कि इस अस्पताल में भारत आयुष्मान कार्ड का भी इस्तेमाल किया जायेगा. गरीबों का ख्याल रखते हुए इलाज में 10 प्रतिशत का रियायत किया जायेगा. ताकि कम खर्च में इलाज बोकारो वासियो का हो सके. बोकारो से कुछ दूर अस्पताल सुदूरवर्ती इलाकों में अवस्थित हैं. ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को तत्काल सुविधाएं मिल जाएंगी.
इसे भी पढ़ें –बेरमो: कथारा के लापता किशुन गोप का शव तालाब में मिला, पुलिस कर रही जांच