Bokaro: मामला बोकारो जिले के बरमसिया ओपी क्षेत्रान्तर्गत लेसीदेती गांव का है. यहां उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया. इसके साथ ही कच्चा स्प्रिट, रैपर, कर्क, दो बाइक और एक टेम्पो बरामद किया. साथ ही इस धंधे में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया.
उत्पाद विभाग के अधिकारी ने बताया कि लेसीदेती गांव के बधार स्थित जंगल में एक झोपड़ी बनाकर शराब का निर्माण किया जा रहा था. इसकी सूचना मिलते ही उत्पाद विभाग की टीम स्थल पर पहुंच गई. यहां से 35 कार्टून मैकडॉल नामक अंग्रेजी शराब, 385 लीटर कच्चा स्प्रिट, विभिन्न कम्पनियों के रैपर और कर्क बरामद किया गया.
इसे भी पढ़ें-धनबाद: घर में मिली नकली शराब बनाने की फैक्ट्री, पुलिस ने दस को किया गिरफ्तार
मुख्य आरोपी फरार
पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी शिवजी यादव फरार हो गया है. वह कतरास मोड़ धनबाद का निवासी है. छापामारी के दौरान अवैध शराब के धंधे में उसका दो सहयोगी राहुल कुमार और दीपू मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार किया. मालूम हो कि अवैध शराब का काला कारोबार लंबे अरसे से चल रहा था. पुलिस मुख्य कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
इसे भी पढ़ें-सिमडेगा पुलिस के लिए उपलब्धियों भरा रहा नवंबर ,अवैध शराब से लेकर दुष्कर्म और उग्रवादियों के खिलाफ हुई त्वरित कार्रवाई