Bokaro: गिरता पारा और शीतलहर ने बोकारो को भी अपनी चपेट में ले लिया है. बढ़ती ठंड से आम लोग परेशान हैं. बोकारो में लगातार बढ़ रही ठंड से सामान्य जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. जिले के तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. वर्तमान में जिले का तापमान 25 सेल्सियस हैं. ठंढ से एक ब्यक्ति की मौत भी हो गई है. जिसको ध्यान में रखते हुए ठंड से ठिठुर रहे लगभग 50 हजार लोगों को जिला प्रशासन ने कम्बल मुहैया कराने की दिशा में एक पहल की है.
इसे भी पढ़ें- चाईबासा : नक्सलियों ने बस पर की अंधाधुंध फायरिंग, एक नक्सली गिरफ्तार
अबतक कितनी मदद ?
अबतक पहले फेज में 42 हजार 400 और दूसरे फेज में 1,613 कंबल की खरीद की गई है. जो विभिन्न प्रखंडों को मुहैया कराई गई. दूसरी ओर लोगों को बचाने के लिए समाजिक संगठनों ने भी बीड़ा उठाया है. बोकारो के सुदूर गांव हुट्टू पाथर, करी टांड, तेतरिया गोडा, गिद्ध टांड में घूम-घूम कर ज़रूरतमंदों के बीच NSC वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन द्वारा, कम्बलों का वितरण किया गया. जिसमें NSC के शिक्षक व समाजसेवी अनंत कुमार सिन्हा एवं NSC से नौकरी प्राप्त आशुतोष, साकेत, मुकेश, कृष्णा, राजेश, राकेश और अन्य लोग शामिल रहे. बोकारो जिला प्रशासन ने भी सभी प्रखंडों के बीडीओ को दिशा निर्देश जारी किया है. जगह जगह अलाव जलाने का निर्देश डीसी ने जारी किया है.
इसे भी पढ़ें- चाईबासा : झलियामारा गांव से भाकपा माओवादी के 4 सदस्य गिरफ्तार, हथियार, गोली और मोबाइल फोन बरामद