Kasmar (Bokaro) : कसमार के सिंहपुर निवासी प्रसिद्ध नगाड़ा वादक व जागो जगाओ सांस्कृतिक कला मंच के सदस्य नरेश महतो का बुधवार की देर रात निधन हो गया. वह 58 वर्ष के थे. उनका अंतिम संस्कार गुरुवार की सुबह स्थानीय श्मशान घाट में कर दिया गया. परिजनों के अनुसार, बुधवार शाम तक वे बिल्कुल स्वस्थ थे. शाम में वह गांव में ही एक पड़ोसी के घर के बाहर बैठे थे, तभी अचानक मूर्छित होकर गिर गए. आनन-फानन में उन्हें एंबुलेंस से कसमार सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनके निधन की खबर मिलते ही सिंहपुर समेत आसपास के क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई. गुरुवार सुबह उनके आवास पर उनके अंतिम दर्शन के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई.
ज्ञात हो कि नगाड़ा वादक नरेश महतो की ख्याति झारखंड सहित पूरे देश में थी. वह रांची, दिल्ली, कोलकाता, केरल समेत देश के कई प्रमुख शहरों में राष्ट्रीय स्तर के बड़े आयोजनों में झूमर दल के साथ नगाड़ा बजाकर लोगों को मुग्ध कर देते थे. उनके निधन पर सांस्कृतिक संस्था जागो जगाओ लोक कला मंच के निदेशक बिनोद कुमार महतो, अध्यक्ष अशोक कुमार महतो, कार्यकारिणी सचिव राजेश कुमार मुर्मू, संदीप कुमार महतो, बलराम महतो, काशीनाथ महतो, हरि महतो, बैजनाथ महतो, हबीब नाज समेत कई गणमान्य लोगों ने शोक जताया है.
यह भी पढ़ें : आखिर बार-बार क्यों मिलते हैं कांग्रेस और पाकिस्तान के सुरः बाबूलाल
Leave a Reply