Bokaro : भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुमार अमित ने राज्यव्यापी हड़ताल पर गए समाहरणालय व मनरेगा कर्मियों के आंदोलन का समर्थन किया है. वह बुधवार को बोकारो समाहरणालय के पास हड़ताली कर्मचारियों के धरना में शामिल हुए और उनसे बात कर मांगों की जानकारी ली. उन्होंने सरकार से कर्मचारियों की जायज मांगों को अविलंब पूरा कर हड़ताल समाप्त कराने की मांग की. कहा कि जिन कर्मचारियों को दफ्तर में बैठकर काम करना था, वो सरकार की अनदेखी से मजबूर होकर सड़क पर आंदोलन करने को विवश हैं. समाहरणालय खाली पड़ा है. इसका खामियाज़ा जनता को भुगतना पड़ रहा है. वहीं, 17 साल पहले संविदा पर नियुक्त मनरेगा कर्मियों को अब तक स्थायी नहीं किया गया है. उन्हें पीएफ, स्वास्थ्य बीमा, अनुकंपा नियुक्ति जैसे सामाजिक सुरक्षा का का लाभ हीं दिया जा रहा है. धरना पर बैठने वालों में झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ बोकारो जिला इकाई के हिमांशु, संजय गोराई, विभांशु, सुनील पॉल, मो. नियाज़, ओमप्रकाश सिंह, मनरेगा कर्मचारी संघ के कनीय अभियंता अनुरंजन, अभय कुमार, कौशिक कात्यान, अशोक सिंह चौधरी, सहायक अभियंता जयकुमार गुप्ता, सूरज कुमार आदि शामिल हैं.
यह भी पढ़ें : युवती का अपहरण और दुष्कर्म करने वाले तनवीर को दस साल की सजा
Leave a Reply