Bokaro : मध्य विद्यालय कसमार के प्रधानाध्यापक अनिल रजवार गुरुवार को सेवानिवृत्त हो गए. वह कसमार प्रखंड के सभी शिक्षकों की वेतन निकासी करने वाले निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी (डीडीओ) भी थे. उनके सेवानिवृत्त होने पर मध्य विद्यालय परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. विद्यालय अनिल रजवार की दस वर्षों की सेवा को याद करते हुए शिक्षकों ने नम आंखों से उन्हें विदायी दी. उन्हें उपहार भी भेंट किए गए. प्लस टू हाई स्कूल कसमार के प्राचार्य फारूक अंसारी ने कहा कि शिक्षक कभी भी सेवानिवृत्त नहीं होते हैं. भले ही विद्यालय के दैनिक कार्यों व सरकारी जिम्मेदारी से मुक्त हो जाते हैं, लेकिन समाज व परिवार में उनकी जिम्मेदारी पहले से ज्यादा बढ़ जाती है. शिक्षक का पद ही ऐसा है कि आजीवन वे शिक्षा देने की जिम्मेवारी निभाते रहते हैं. मौके पर शिक्षक रिजवान अंसारी, दुर्गा प्रजापति, सुनीता मुखर्जी, बीपीओ कमरू जमा, फटीक महतो, विजय कुमार, सुभाष चंद्र ठाकुर, नीलिमा बानसिंग, सीताराम कपरदार, लालमोहन महतो, त्रिभुवन पांडेय, मनोहर कपरदार, सूरज भूषण ठाकुर, तुलसी कपरदार, अब्दुस सलाम, वर्शिद अनवर, अख्तर अंसारी, दिलीप रजक, डोमन कुमार आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : तोपचांची बीडीओ के खिलाफ मुखिया एक मार्च को करेंगे पेन डाउन स्ट्राइक