लाठी खेल प्राचीन जीवन पद्धति की महत्वपूर्ण कला है : योगेंद्र
Kasmar (Bokaro) : कसमार प्रखंड मुख्यालय से सटे मोचरो में खिदमत ए खल्क नौजवान कमेटी की ओर से लाठी खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. शनिवार की रात हुई प्रतियोगिता में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाएं. कार्यक्रम का उदघाटन राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद ने किया. उन्होंने कहा कि लाठी खेल हमारी प्राचीन जीवन पद्धति की एक महत्वपूर्ण कला है. प्राचीन काल में जंगलों में रहनेवाले हिंसक जानवारों से रक्षा के लिए लोग लाठी का ही इस्तेमाल करते थे. तभी से लाठी खेल व करतब की शुरुआत हुई. लाठी खेल शरीर की तंदुरुस्ती के साथ-साथ आपसी भाईचारा व उल्लास का भी प्रतीक है.
प्रतियोगिता में नूरे इलाही क्लब पाथुरिया, बंगाल टाइगर क्लब करकरा (पुरुलिया), कारवां ए सद्दाम क्लब अंबवा टोला गर्री व यूथ क्लब बनकनारी के कलाकारों के बीच लाठी मुकाबला हुआ. इस दौरान कलाकारों ने देशभक्ति से प्रेरित तिरंगा यात्रा व करतब भी दिखाए. पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद ने चारों खेल कमिटियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. मौके पर प्रखंड सूत्री अध्यक्ष दिलीप हेंब्रम, पोंडा पंसस रवि कुमार, रिजवान अहमद, पूर्व उपमुखिया रामसाय हांसदा, इरफान अहमद, सोनू रजवार, सहजान अंसारी, सोहेल अंसारी, बबलू अंसारी, आबिद हुसैन राय, अब्दुल मन्नान राय, अख्तर हुसैन राय, हबीब राय, तबारक राय आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : बोकारो : छूटे हुए लोग मतदाता सूची में नाम जरूर जोड़वाएं- डीडीसी II समेत 2 खबरें