Ranchi: झारखंड प्रतिभाशाली लोगों से भरा-पड़ा है. एक से बढ़ कर एक प्रतिभाशाली लोग हैं, जो बहुत कुछ करते तो नहीं पर उनका जलवा कायम रहता है. किसी की मजाल है जो ना नुकुर कर सके. ऐसे ही एक प्रतिभाशाली हैं, जिनका नाम “बम” है. यह ना तो फूटने वाला बम है ना ही सावन के महीने वाला बम. नगर वाले विभाग में थे. उनके लायक पर्याप्त काम नहीं था. ऊपर वाले की कृपा हुई, पहुंच गए बोकारो. अब वहां हर तरह का खेल करने में जुट गए हैं. एल-टू-एल-वन का खेल करने लगे हैं. उनकी अनुमति व सहमति के बिना जिला में कोई काम कर ही नहीं सकता.
इसे भी पढ़ें – झारखंड विस सत्र : सदन के अंदर और बाहर गूंजा रोजगार का मुद्दा, भाजपा विधायकों ने जमकर किया हंगामा
कई जिलों में सात-आठ फार्म का जलवा
बम जी की प्रसिद्धि और सफलता में सात-आठ कंपनियों का परम सहयोग है. इन कंपनियों को जैन जी व अग्रवाल जी संभालते हैं. डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड के कामों में इन कंपनियों ने कई जिलों में ज्यादातार काम उठा रखे हैं. कुछ अफसरों के खास हैं. इसका फायदा भी उठा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – CO ने 4 लाख लिया, काम भी नहीं किया, कर्मचारी पैसा वापस करने आया तो पीड़ित ने बनाया वीडियो