Medininagar : पलामू के पड़वा निवासी बबीता देवी की आज ( 6 अप्रैल ) की अहले सुबह मौत हो गई. 5 अप्रैल की रात बबीता देवी और उनके पति को अपराधियों ने गोली मार दी थी. दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए थे.
जानकारी के मुताबिक पलामू जिले के पड़वा थाना क्षेत्र के कजरी गांव में शनिवार की रात अपराधियों ने घर में घुस कर रामा प्रसाद सिंह व उनकी पत्नी बबीता देवी को गोली मार दी थी.
घटना के बाद परिजनों ने घायल दंपती को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है. इलाज के दौरान बबीता देवी की मौत हो गई, जबकि राम प्रसाद सिंह की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
घटना को अंजाम देकर भाग रहे दो अपराधियों में से एक को ग्रामीणों ने दौडाकर पकड़ लिया था, जबकि एक अन्य अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा था.
घटना की जानकारी मिलने के बाद वहां पहुंची पड़वा थाना की पुलिस ने पकड़े गए अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. साथ ही उसके सहयोगी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.