वर्ग का हक छीनकर मुस्लिम समाज को आरक्षण दे रही कांग्रेसः बाबूलाल मरांडी
गिरफ्तार अभियुक्तों का ब्योरा
1- रामप्रीत पासवान, जीएम एनएचआइए, पटना 2- बरूण कुमार सिंह, राम कृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन 3- चेतन शर्मा, राम कृपाल कंस्ट्रक्शन का कर्मचारी 4- सुरेश महापात्रा, जेनरल मैनेजर, राम कृपाल कंस्ट्रक्शनदरअसल सीबीआई को इस बात की जानकारी मिली थी कि एनएचआइए के जेनरल मैनेजर एक निजी कंपनी से घूस लेने वाले हैं. इस सूचना की सत्यापन के दौरान यह पाया गया कि निजी कंपनी के लोगों ने घूस की रकम की व्यवस्था करने के बाद एनएचएआई के अधिकारी से संपर्क किया था. संबंधित अधिकारी से घूस की रकम लेने के लिए निजी कंपनी के लोगों को पटना में बुलाया था. सीबीआई अधिकारियों का दल सूचना एकत्रित करने के बाद घात लगाये बैठा था. घूस की रकम का आदान-प्रदान होते ही सीबीआई अधिकारियों के दल ने एएचएआई के जेनरल मैनेजर और निजी कंपनी के तीन लोगों को गिरफ्तार किया. इसके बाद बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड में मामले से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापा मारकर एक करोड़ 18 लाख 85 हजार रुपये नकद जब्त किया. घूसखोरी के इस मामले में सीबीआई ने एक प्राथमिकी दर्ज की है. इसमें 12 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. अभियुक्तों में छह पब्लिक सर्वेंट हैं.
सीबीआइ ने इन 12 लोगों को अभियुक्त बनाया है
1- वाई. बी. सिंह, चीफ जेनरल मैनेजर एनएचएआइ, पटना 2- रामप्रीत पासवान, जीएम एनएचएआई, पटना 3- कुमार सौरभ, डीजीएम, एनएचएआई,पूर्णिया 4- ललित कुमार, प्रोजेक्ट डॉरेक्टर, एनएचएआई, मुजफ्फरपुर 5- अंशुल ठाकुर, साईट इंजीनियर, एनएचएआई, मुजफ्फरपुर 6- हेमेन मेहदी, एजीएम, एनएचएआई, पटना 7- बरुण कुमार, राम कृपाल कंस्ट्रक्शन का कर्मचारी 8- सुरेश महापात्रा, जीएम, रामकृपाल कंस्ट्रक्शन 9- अमर नाथ झा, जेनरल मैनेजर राम कृपाल कंस्ट्रक्शन 10- चेतन शर्मा, राम कृपाल कंस्ट्रक्शन का कर्मचारी 11- सत्य नारायण सिंह, पप्पु, ठेकेदार, मुजफ्फरपुर 12- राम कृपाल कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेडइसे भी पढ़ें -मैडम">https://lagatar.in/not-providing-escort-to-madam-proved-costly-for-the-inspector-the-boss-suspended-him/">मैडम
को एस्कॉर्ट नहीं देना दरोगा जी को पड़ गया महंगा, साहब ने कर दिया लाइनहाजिर
Leave a Comment