Patna: बिहार में बिजली बिल के खिलाफ अब राजद नया अभियान छेड़ने की तैयारी में है. राजद ने 1 अक्तूबर से स्मार्ट मीटर के खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन करने का ऐलान कर दिया है. बुधवार को राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और पार्टी प्रवक्ता शक्ति यादव ने इसका ऐलान किया. उन्होंने नीतीश सरकार पर बिजली उपभोक्ताओं से लूट मचाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि स्मार्ट बिजली मीटर से आम नागरिक परेशान हैं और सरकार द्वारा सुनियोजित लूट मचाई जा रही है. उन्होंने स्मार्ट मीटर को जनहित के विरुद्ध बताते हुए इसके खिलाफ 1 अक्तूबर से आंदोलन करने का ऐलान किया है. जगदानंद सिंह ने कहा कि स्मार्ट मीटर के नाम पर लूट मची है. गरीब और आम उपभोक्ता इससे परेशान है. एक अक्तूबर से जनता के मुद्दे को लेकर राजद आंदोलन करेगी.
बिहार में 32 लाख स्मार्ट मीटर लगे हैं
जगदानंद ने कहा कि चाहे गावं हो या शहर हर जगह के व्यक्ति इससे त्रस्त हैं. राजद ने आरोप लगाया कि अन्य प्रदेशों के मुकाबले बिहार मे तेजी से स्मार्ट मीटर की शिकायत बढ़ी है. यहां तक कि इस स्मार्ट मीटर के खेल में विभाग द्वारा करोड़ों रुपये का रिश्वत वसूला जा रहा है. यह वसूली आम जनता से ली जा रही है. उन्होंने कहा कि अकेले बिहार मे जितना स्मार्ट मीटर लगा उतने पूरे देश में नहीं लगे हैं. बिहार में 32 लाख स्मार्ट मीटर लगे हैं जो पूरे देश के अनुपात मे काफी अधिक है. अभी एक करोड़ 72 लाख स्मार्ट मीटर बिहार में लगाने का सरकार ने लक्ष्य रखा है जिससे जनता और ज्यादा परेशान होगी.
स्मार्ट मीटर हटाओ आंदोलन पूरे राज्य में चलेगाः जगदानंद
जगदानंद ने कहा कि इसका उद्देश्य था कि एक ही जगह से रीडिंग लेना. लेकिन तीस से चालीस प्रतिशत अधिक रीडिंग लग रही है. राजद ने बिजली उपभोक्ताओं की इसी समस्या को देखते हुए एक अक्टूबर से हर प्रखंड में अभियान चलाने का फैसला लिया है. ‘स्मार्ट मीटर हटाओ’ आंदोलन पूरे राज्य में चलेगा. तेजस्वी यादव की बातों को दोहराते हुए उन्होंने कहा राजद की सरकार बिहार में बनेगी तो दो सौ यूनिट बिजली हमलोगों ने मुफ्त देने की घोषणा की है. साथ ही नीतीश सरकार पर बरसते हुए कहा कि अगर सरकार ने स्मार्ट मीटरों को नहीं हटाया तो राजद गांव वालों से विरोध करने और स्मार्ट मीटर को उखार फेंकने की बात भी करेगा.
इसे भी पढ़ें – वक्फ संशोधन विधेयक : निशिकांत दुबे ने जेपीसी चेयरमैन को पत्र लिखा, कहा, अंतरराष्ट्रीय साजिश हो रही…
[wpse_comments_template]