Ranchi : पूर्व मंत्री आलमगीर आलम और ग्रामीण विकास विभाग के निलंबित इंजीनियर इन चीफ बीरेंद्र राम से जुड़े टेंडर घोटाला के दो मामलों को एक साथ टैग कर दिया गया है. रांची PMLA (प्रीवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की विशेष कोर्ट में गुरुवार को इस केस की आरोपी राजकुमारी देवी और बीरेंद्र राम के पिता गेंदा राम सशरीर कोर्ट में उपस्थित हुए. सुनवाई के दौरान सभी आरोपियों को पुलिस पेपर सौंप दिया गया. अब न्यायालय चार्ज फ्रेम की प्रकिया शुरू करेगा.
टेंडर घोटाला के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ई़डी
दरअसल झारखंड में टेंडर घोटाला के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी ED कर रही है. इस केस में पूर्व मंत्री आलमगीर आलम, उनके ओएसडी संजीव लाल और जहांगीर आलम समेत ग्रामीण विकास विभाग के निलंबित इंजीनियर इन चीफ बीरेंद्र राम समेत कई लोगों को ED गिरफ्तार कर चुकी है. इस केस में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी में एजेंसी ने 35 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश और कई दस्तावेज जब्त कर चुकी है.
[wpse_comments_template]