NewDelhi : पेशेवर और कुशल संस्थानों के बिना विकसित भारत का निर्माण संभव नहीं है. इसीलिए केंद्रीय जांच एजेंसी ‘सीबीआई’ पर एक बड़ी जिम्मेदारी है. सीबीआई की प्रमुख जिम्मेदारी भारत को भ्रष्टाचार से मुक्त बनाना है. यह बात प्रधानमंत्री मोदी ने सीबीआई के हीरक जयंती समारोह के संबोधन में कहा. बता दें कि सीबीआई भारत की प्राथमिक जांच एजेंसी है. जिसे 1 अप्रैल 1963 को गृह मंत्रालय, भारत सरकार के एक संकल्प द्वारा स्थापित किया गया था. (पढ़ें, दिल्ली शराब नीति घोटाला : मनीष सिसोदिया की कस्टडी 17 अप्रैल तक बढ़ी)
केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) भारत की प्राथमिक जांच एजेंसी है, जिसे 1 अप्रैल 1963 को गृह मंत्रालय, भारत सरकार के एक संकल्प द्वारा स्थापित किया गया था।
देखिए शॉर्ट फिल्म 🔽 pic.twitter.com/5HisZYmk60
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) April 3, 2023
नागरिकों की इच्छा-किसी भी भ्रष्ट व्यक्ति को बख्शा नहीं जाना चाहिए
पीएम ने अपने संबोधन में आगे कहा कि सरकार ने मिशन मोड में काले धन और बेनामी संपत्ति के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है. हम भ्रष्टाचारियों के अलावा भ्रष्टाचार के कारणों से भी लड़ रहे हैं. आज भी जब कोई मामला नहीं सुलझता है तो उसे सीबीआई को सौंपने की मांग होती है. सीबीआई ने अपने काम और तकनीकों के जरिए लोगों में भरोसा जगाया है. देश और नागरिकों की इच्छा है कि किसी भी भ्रष्ट व्यक्ति को बख्शा नहीं जाना चाहिए.
इसे भी पढ़ें : CM को खनन पट्टा आवंटन केस : हाईकोर्ट ने ED व सरकार से मांगा जवाब, सुनील महतो की PIL पर हुई बहस
पीएम ने सीबीआई का ट्वीटर अकाउंट किया लॉन्च
दरअसल दिल्ली के विज्ञान भवन में आज सीबीआई का हीरक जयंती समारोह था, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शिलांग, पुणे और नागपुर में सीबीआई के नवनिर्मित कार्यालय परिसरों का उद्घाटन किया. पीएम ने सीबीआई के हीरक जयंती समारोह पर डाक टिकट और एक स्मृति सिक्का भी जारी किया. साथ ही सीबीआई का ट्वीटर अकाउंट भी लॉन्च किया गया.
इसे भी पढ़ें : बालू की किल्लत को लेकर 6 अप्रैल को इंटक की महा ट्रैक्टर रैली